चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई. प्रदेश में गुरुवार को 38 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1031 हो गई है. इसमें से 681 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 335 हैं. गुरुवार को करनाल में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 15 मौत हो चुकी हैं.
गुरुवार को गुरुग्राम से 13, फरीदाबाद से 11, पानीपत से 4, सोनीपत से 3, कुरुक्षेत्र से 2 और पंचकूला, जींद, करनाल, रोहतक और महेंद्रगढ़ से 1-1 मरीज सामने आया है. राहत की बात ये है कि 33 मरीज ठीक भी हुए हैं. ठीक होने वालों में झज्जर के 22, फरीदाबाद के 4, रोहतक के 3, करनाल के 2, फतेहाबाद और सोनीपत के 1-1 मरीज शामिल है.
66 फीसदी की रिकवरी रेट
हरियाणा में तेजी से मरीज कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं. हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है. यहां 66.05 प्रतिशत की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं.
अभी तक 88,138 के भेजे जा चुके हैं सैंपल
हरियाणा में अभी तक 88,138 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 4735 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. 1031 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
1031 संक्रमितों की संख्या
गुरुग्राम में 239, फरीदाबाद में 181, सोनीपत में 150, झज्जर में 91, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 40, पानीपत में 46, पंचकूला में 26, जींद में 23, करनाल में 21, रोहतक में 14, महेंद्रगढ़ में 11, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र और हिसार में 9-9, सिरसा, फतेहाबाद और यमुनानगर में 8-8, भिवानी और चरखी-दादरी में 6, कैथल में 5 संक्रमित मरीज हैं. गुरुग्राम के अस्पताल में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है. 14 इटालियन ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- ना खाना, ना पानी, मीलों का पैदल सफर, ये तस्वीरें देख पत्थर दिल भी पसीज जाएगा