चंडीगढ़: वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज विधानसभा में खट्टर सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है. ये बजट कुल 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपयों का है. खट्टर सरकार ने यह बजट को किसानों, कर्मचारियों, गांवों और शहरों के विकास लिए बताया.
इस पर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को बेकार बताते हुए कहा कि ये बजट जनता के हित के लिए नहीं है. इस बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है जिससे हरियाणा को कर्जे से बाहर निकाला जा सके.