ETV Bharat / city

अगर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हरियाणा में बंद नहीं रखे स्कूल तो होगी ये कार्रवाई

प्राइवेट स्कूल संचालक खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए हरियाणा में स्कूल खोलते नजर आ रहे हैं. इस पर अब शिक्षा मंत्री ने सख्त रुख दिखाया है.

education-minister-of-haryana-kanwarpal-gujjar-reaction-on-opening-of-private-schools
हरियाणा में प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा मंत्री की दो टूक
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 11:59 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बावजूद भी प्रदेश के कई जिलों में निजी स्कूलों के खुलने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

इस पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार सभी को स्कूल बंद करने ही होंगे, वरना उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा में प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा मंत्री की दो टूक

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से अभिभावकों में घबराहट नजर आ रही थी. जिसके चलते सरकार ने यह फैसला किया है. वर्तमान शैक्षणिक सत्र के दौरान प्राइवेट स्कूलों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के संबंध में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना से छोटे स्कूलों को ज्यादा दिक्कत पैदा हो रही है.

ये भी पढ़ें- ना कोरोना का डर, ना निर्देशों का असर, पूरे प्रदेश में ऐसे प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को दिखाया ठेंगा

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम के खिलाफ पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात करने का अधिकार होता है, लेकिन कुछ लोग बीजेपी और सरकार को अपनी बात कहने से रोकना चाहा रहे हैं. जो पूरी तरीके से गलत है.

विपक्ष में रहते हुए कभी भी भारतीय जनता पार्टी ने विधायक या सांसदों का घेराव नहीं किया था. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये लोगों को भड़का कर आगे कर देते और खुद पीछे चले जाते हैं, जिसके कारण भुगतना आम जनता को पड़ता है. गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूल संचालक खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए स्कूल खोलते नजर आ रहे हैं. इस पर अब शिक्षा मंत्री ने सख्त रुख दिखाया है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के आदेश को निजी स्कूलों ने मानने से किया इंकार, इस जिले में धड़ल्ले से लगीं कक्षाएं

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बावजूद भी प्रदेश के कई जिलों में निजी स्कूलों के खुलने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

इस पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार सभी को स्कूल बंद करने ही होंगे, वरना उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा में प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा मंत्री की दो टूक

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से अभिभावकों में घबराहट नजर आ रही थी. जिसके चलते सरकार ने यह फैसला किया है. वर्तमान शैक्षणिक सत्र के दौरान प्राइवेट स्कूलों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के संबंध में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना से छोटे स्कूलों को ज्यादा दिक्कत पैदा हो रही है.

ये भी पढ़ें- ना कोरोना का डर, ना निर्देशों का असर, पूरे प्रदेश में ऐसे प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को दिखाया ठेंगा

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम के खिलाफ पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात करने का अधिकार होता है, लेकिन कुछ लोग बीजेपी और सरकार को अपनी बात कहने से रोकना चाहा रहे हैं. जो पूरी तरीके से गलत है.

विपक्ष में रहते हुए कभी भी भारतीय जनता पार्टी ने विधायक या सांसदों का घेराव नहीं किया था. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये लोगों को भड़का कर आगे कर देते और खुद पीछे चले जाते हैं, जिसके कारण भुगतना आम जनता को पड़ता है. गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूल संचालक खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए स्कूल खोलते नजर आ रहे हैं. इस पर अब शिक्षा मंत्री ने सख्त रुख दिखाया है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के आदेश को निजी स्कूलों ने मानने से किया इंकार, इस जिले में धड़ल्ले से लगीं कक्षाएं

Last Updated : Apr 13, 2021, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.