नई दिल्ली/चंडीगढ़: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 2 लाख 500 रुपये का चालान काटकर ट्रैफिक चालान का एक नया रिकॉर्ड बना दिया गया है. अभी 5 दिन पहले ही रोहिणी सर्किल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का ₹1,41700 रुपये का चालान काटा गया था. जिसको 9 तारीख को ही ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में भर दिया था.
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का था ट्रक में सामान
दरअसल हरियाणा नंबर की एक ट्रक जो की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का सामान लिए हुए राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चल रही थी. उसको चेकिंग के लिए रोका गया. पूछताछ करने पर ड्राइवर के पास ना तो लाइसेंस मिला ना ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ना ही फिटनेस. यहां तक कि परमिट और इंश्योरेंस के साथ-साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक का 2,00500 रु. का चालान काट दिया. जिसको रोहिणी कोर्ट में भर दिया गया है.
-
Delhi: A truck driver challaned Rs 2,00,500 for overloading, near Mukarba Chowk. pic.twitter.com/A4xk2uG1jK
— ANI (@ANI) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi: A truck driver challaned Rs 2,00,500 for overloading, near Mukarba Chowk. pic.twitter.com/A4xk2uG1jK
— ANI (@ANI) September 12, 2019Delhi: A truck driver challaned Rs 2,00,500 for overloading, near Mukarba Chowk. pic.twitter.com/A4xk2uG1jK
— ANI (@ANI) September 12, 2019
कागज के नाम पर ड्राइवर के पास था कुछ नहीं
कागज के नाम पर ड्राइवर कुछ भी अपने साथ लेकर नहीं चल रहा था. उसके ऊपर से खुले में बिल्डिंग मैटीरियल रखा हुआ था. जिसका ₹20,000 का चालान अलग से कटा. साथ ही साथ ड्राइवर ने सीट बेल्ट भी नहीं बांधी हुई थी. कुल मिला कर इस सबका चलान ₹2,00500 का बनाया गया.