बाड़मेर/चंडीगढ़: कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अपनों को खोने का दर्द क्या होता है ये देखने को मिला राजस्थान के बाड़मेर जिले में, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. इसके बाद मृतक का दाह संस्कार किया जा रहा था. इसी दौरान पीड़ित की बेटी जलती चिता में कूद गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पिछले साल से 10 गुना ज्यादा जानलेवा हुआ कोरोना, 33 दिनों में 1462 लोगों ने गंवाई जान
घटना के बाद आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला और जिले के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें, युवती 70 फीसदी से अधिक झुलस गई है. फिलहाल, उसका अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले गई, जहां पर उसका उपचार जारी है.
बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ दाह संस्कार किया है. वहीं, पिता की मौत के बाद बेटी सदमे में चली गई थी और वह चिता में कूद गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजकीय अस्पताल में बाड़मेर के प्रशासन और पुलिस से जुड़े अधिकारी पहुंचे हैं.