कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहा है. पिछले एक दो दिन में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
1. चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना से पहली मौत
हरियाणा में कोरोना वायरस के चलते गुरुवार को पहली मौत हुई है. अंबाला के रहने वाले 67 वर्षीय हरजीत सिंह की मौत चंडीगढ़ पीजीआई में हुई. अंबाला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने ये जानकारी दी है.
2. पलवल: तबलीगी जमात में शामिल 3 लोग CORONA पॉजिटिव
पलवल के हुंचपुरी गांव के 12 लोगों को आइसोलेट कर उनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. इन 12 लोगों में से 3 के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी लोग दिल्ली निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.
3. गुरुग्रामः 3 कोरोना मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 10 कोरोना के मामले सामने आए थे. जिनमें से 9 ठीक हो चुके हैं. गुरुग्राम से तीन मरीजों को को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 6 मरीज पहले ही ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं.
4. चंडीगढ़ः कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी
गुरुवार को हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. गुरुवार शाम तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 है. जिसमें से 13 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 हो गई है.
5. चंडीगढ़ः CM खट्टर ने प्रदेशवासियों को किया संबोधित
कोरोना के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार प्रदेश की जनता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा कि इस महामारी से घबराएं नहीं बल्कि इसका डटकर सामना करें.
6. चंडीगढ़ः 'टूरिस्ट वीजा लेकर धर्म का प्रचार करने वाले जमातियों पर होगी FIR'
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तबलीगी मरकज में विदेशी जमातियों के खिलाफ कड़ रुख अपनाया है. उन्होंने तबलीगी मरकज में शामिल हुए विदेशी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं.
7. चंडीगढ़ः निजामुद्दीन मरकज पर बबीता ने किया विवादित ट्वीट
निजामुद्दीन मरकज के जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने भी विवादित ट्वीट कर निजामुद्दीन मरकज पर निशाना साधा है.
8. चंडीगढ़ः शराब और गुटखे के बाद च्युइंग गम पर भी बैन
हरियाणा सरकार ने राज्य में 30 जून तक च्युइंग गम की बिक्री पर रोक लगा दी है. इससे पहले शराब, पान मसाला और गुटखे पर भी रोक लगाी जा चुकी है.
9. रेवाड़ीः मजदूर नहीं मिले तो महिलाओं ने खेत में संभाला मोर्चा
रेवाड़ी में किसानों को गेहूं की फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में महिलाओं ने आगे आते हुए खुद कमान संभाली है. महिलाएं घरों से निकलकर खेतों में कटाई कर रही हैं.
10. चंडीगढ़ः सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय देंगे ऑनलाइन क्लास
कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी.