ETV Bharat / city

भ्रम फैला कर किसानों को नुकसान करने की कोशिश करती है कांग्रेस- दुष्यंत चौटाला - congress creating confusion chandigarh

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में लाए गए केंद्र के अध्यादेशों पर भ्रम फैला रही है.

भ्रम फैला कर किसानों को नुकसान करने की कोशिश करती है कांग्रेस- दुष्यंत चौटाला
भ्रम फैला कर किसानों को नुकसान करने की कोशिश करती है कांग्रेस- दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:08 AM IST

चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने साफ किया कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए अनाज मंडियों और किसानों से संबंधित तीन अध्यादेश में से एक यह सुनिश्चित करता है कि किसान अपनी फसल कहीं भी बेचे उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य जरूर मिलेगा.

कांग्रेस ने किसानों को भ्रमित किया- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर लोगों के सामने फैला कर कांग्रेस पार्टी अक्सर अपनी राजनीति करती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पास किए गए तीन अध्यादेशों में से एक अध्यादेश विशेष तौर पर इसी प्रावधान के लिए है कि विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को हर हाल में मिले.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति अब इन्हीं हथकंडों तक सिमट गई है कि किसानों के भले के लिए गए फैसलों पर झूठ फैला कर सरकार पर आरोप लगाए जाएं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेसी नेता ऐसी बयानबाजी से किसानों का नुकसान करने का प्रयास करते हैं.

बरोदा की जनता बदलाव चाहती है- दुष्यंत

बरोदा उपचुनाव के संबंध में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदा की जनता बदलाव चाहती है क्योंकि लगातार तीन बार कांग्रेस का विधायक बनने के बावजूद वहां किसी तरह के विकास कार्य नहीं हुए. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव घोषित नहीं हुए हैं लेकिन सभी पार्टियां बरोदा में अपनी तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूती से बरोदा में चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. दोनों दलों में उम्मीदवार किस पार्टी का होगा, यह फैसला दोनों दलों की बैठक में सर्व समिति से किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने विश्वास जताया कि बरोदा की जनता बदलाव लाकर सरकार का हिस्सा बनेगी और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी.

बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में ही मुलाकात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विषय में कोई बात नहीं हुई उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा के संगठन के फैसले में जेजेपी का कोई हक नहीं है और जेजेपी के संगठन में भाजपा का कोई हक नहीं है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री को अध्यक्ष पद पर बैठाया है. जिन्होंने संगठन के निचले स्तर से शीर्ष तक काम किया है. उन्होंने ओम प्रकाश धनखड़ को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी पर बधाई दी और भरोसा जताया कि गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- 'पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया जाएगा 50% आरक्षण, जल्द लागू होगा फैसला'

चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने साफ किया कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए अनाज मंडियों और किसानों से संबंधित तीन अध्यादेश में से एक यह सुनिश्चित करता है कि किसान अपनी फसल कहीं भी बेचे उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य जरूर मिलेगा.

कांग्रेस ने किसानों को भ्रमित किया- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर लोगों के सामने फैला कर कांग्रेस पार्टी अक्सर अपनी राजनीति करती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पास किए गए तीन अध्यादेशों में से एक अध्यादेश विशेष तौर पर इसी प्रावधान के लिए है कि विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को हर हाल में मिले.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति अब इन्हीं हथकंडों तक सिमट गई है कि किसानों के भले के लिए गए फैसलों पर झूठ फैला कर सरकार पर आरोप लगाए जाएं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेसी नेता ऐसी बयानबाजी से किसानों का नुकसान करने का प्रयास करते हैं.

बरोदा की जनता बदलाव चाहती है- दुष्यंत

बरोदा उपचुनाव के संबंध में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदा की जनता बदलाव चाहती है क्योंकि लगातार तीन बार कांग्रेस का विधायक बनने के बावजूद वहां किसी तरह के विकास कार्य नहीं हुए. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव घोषित नहीं हुए हैं लेकिन सभी पार्टियां बरोदा में अपनी तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूती से बरोदा में चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. दोनों दलों में उम्मीदवार किस पार्टी का होगा, यह फैसला दोनों दलों की बैठक में सर्व समिति से किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने विश्वास जताया कि बरोदा की जनता बदलाव लाकर सरकार का हिस्सा बनेगी और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी.

बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में ही मुलाकात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विषय में कोई बात नहीं हुई उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा के संगठन के फैसले में जेजेपी का कोई हक नहीं है और जेजेपी के संगठन में भाजपा का कोई हक नहीं है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री को अध्यक्ष पद पर बैठाया है. जिन्होंने संगठन के निचले स्तर से शीर्ष तक काम किया है. उन्होंने ओम प्रकाश धनखड़ को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी पर बधाई दी और भरोसा जताया कि गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- 'पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया जाएगा 50% आरक्षण, जल्द लागू होगा फैसला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.