चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ के हरियाणा निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कोविड-19 के दौरान सरकार के प्रयासों के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान 16 लाख लोगों को 4000 से 5000 रुपये तक की वित्तीय सहायता सरकार की ओर से मुहैया करवाई गई है.
सीएम ने कहा कि वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत और भवन निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पहुंचाई गई है. सीएम ने कहा कि इसी प्रकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी लोगों को राहत दी जा रही है और नवम्बर महीने तक जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक आपदा है, किसी देश और प्रदेश की आपदा नहीं है. मुख्यमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि राजस्व प्राप्तियां कोविड-19 के बाद पिछले साल की तुलना में 95 प्रतिशत तक पहुंच गई हैं, जो जुलाई में लगभग बराबर होने की सम्भावना है.
इसके अलावा राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों को पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने की सूरत में रिपोर्ट मांगी है. पुरानी पेंशन स्कीम उन डेढ़ लाख के करीब सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगी. जिन्होंने एक जनवरी 2006 के बाद नौकरी ज्वॉइन की थी.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
आपको बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को प्रदेश में 617 नए कोरोना मरीज मिले. राहत की बात ये हैं कि 475 मरीज रविवार को ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 26164 हो गई है. अब तक कुल 19793 मरोजों की अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. प्रदेश में एक्टिव केस 6022 हैं. वहीं अब तक 349 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- अपनी काव्य शैली के चलते सूर्य कवि कहलाए बाजे भगत, आज भी उनकी रागनियों के मुरीद हैं लोग