ETV Bharat / city

एक्शन मोड में नजर आई सीएम फ्लाइंग टीम, कई जिलों में की ताबड़तोड़ छापेमारी - सीएम फ्लाइंग

प्रदेश में सीएम फ्लाइंग टीम एक्टिव मोड में नजर आई. फ्लाइंग टीम ने कई जिलों की अनाज मंडी में दुकानों पर छापेमारी की. टीम के इस छापेमारी से दुकानदारों के होश उड़ गए.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने दुकानों में की छापेमारी
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 6:49 PM IST

चंडीगढ़: खाद बीज कीटनाशक दवाइयों की दुकान गोदामों पर मिल रही अनियमिताओं की शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. यमुनानगर, सोनीपत समेत कई जगहों पर फ्लाइंग टीम ने गोदामों पर छापेमारी की और सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा.

cm flying team
सीएम फ्लाइंग की टीम ने दुकानों में की छापेमारी

जांच में नहीं पाई गई खामी
इस टीम में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद कीटनाशक बीज दवाइयां रखने वाली कई दुकानों में जाकर स्टॉक रिजिस्टर लाइसेंस चेक किया. साथ ही दवाइयों की एक्सपायरी डेट को भी चेक किया. वहीं गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह भान ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी कर रही है. अभी तक की गई जांच में कहीं कोई खामियां देखने को नहीं मिली.

बहालगढ़ की 12 दुकानों पर छापेमारी
वहीं सोनीपत के बहालगढ़ में 10 से 12 खाद बीज और दवाइयों की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की तरफ से छापेमारी की गई. किसानों की तरफ से मिल रही शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई और जांच के लिए सेंपल लिए गए. जिनमें कमी पाए जाने पर दुकानदार के साथ-साथ निर्माता कंपनी पर भी कार्रवाई की जाएगी.

चंडीगढ़: खाद बीज कीटनाशक दवाइयों की दुकान गोदामों पर मिल रही अनियमिताओं की शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. यमुनानगर, सोनीपत समेत कई जगहों पर फ्लाइंग टीम ने गोदामों पर छापेमारी की और सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा.

cm flying team
सीएम फ्लाइंग की टीम ने दुकानों में की छापेमारी

जांच में नहीं पाई गई खामी
इस टीम में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद कीटनाशक बीज दवाइयां रखने वाली कई दुकानों में जाकर स्टॉक रिजिस्टर लाइसेंस चेक किया. साथ ही दवाइयों की एक्सपायरी डेट को भी चेक किया. वहीं गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह भान ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी कर रही है. अभी तक की गई जांच में कहीं कोई खामियां देखने को नहीं मिली.

बहालगढ़ की 12 दुकानों पर छापेमारी
वहीं सोनीपत के बहालगढ़ में 10 से 12 खाद बीज और दवाइयों की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की तरफ से छापेमारी की गई. किसानों की तरफ से मिल रही शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई और जांच के लिए सेंपल लिए गए. जिनमें कमी पाए जाने पर दुकानदार के साथ-साथ निर्माता कंपनी पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Download link 
3 files 
YNR_CM_FLAYING_RAID_01
YNR_CM_FLAYING_RAID_03
YNR_CM_FLAYING_RAID_02 

SLUG   YNR CM FLAYING
REPORTER.  RAJNI SONI
FEED           WETRANSFER LINK

एंकर    प्रदेश भर में  खाद  बीज कीटनाशक दवाइयों की दुकान गोदामो पर मिल रही अनियमिताओ की शिकायत के बाद आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज छापेमारी की।यमुनानगर में भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने कई जगह छापेमारी की और वहाँ से सेंपल लिए।छापेमारी में आये गुणवत्ता नियत्रंक अधिकारी ने कहा कि आज जिले में सभी जगह खाद ,कीटनाशक ,बीज दवाइयों वाली सभी जगह पर सेंपल लिए जा रहे है इन्हें लैब मव भेजा जाएगा।अगर उसमे कोई खामी पाई गई तो जिस डीलर दुकानदार का वो सामान होगा उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।


वीओ किसानों की तरफ से नकली खाद व दवाइयो की बिक्री की  शिकायत के बाद आज यमुनानगर में भी सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी।इस टीम में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी समेत कई अधिकारी थे।सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद कीटनाशक बीज दवाइयां रखने वाली कई दुकानों में जाकर स्टॉक रिजिस्टर लाइसेंस चेक किया साथ ही दवाइयों की एक्सपायरी डेट को भी चेक किया।खाद के सेंपल लिए गए जिन्हें लेब में भेजा जाएगा।गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी डॉ बलबीर सिंह भान ने बताया कि आज पूरे जिले में सीएम फ्लाइंग की टीम सभी जगह छापेमारी कर रही है।जहाँ तक किसानों को मिलने वाली खाद की कालाबाजारी की बात है वो भी चेक किया जाता है पहले भी मामले दर्ज करवाये गए ऐसे लाइसेंस धारकों के लाइसेंस रद भी किये गए।आज लिए गए सैम्पल्स को लैब में भेजा जाएगा अगर कोई खामी पाई गई तो इनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।अभी एक दो जगह चेक किया गया है अभी कोई खामी नही मिली।अगर खामी पाई गई तो नियम अनुसार कारवाई होगी।

बाइट डॉ बलबीर सिंह भान जिला गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी 

वीओ    वही किसानों को मिलने वाली खाद की कालाबाज़ारी ओर मिलने वाली बीज कीटनाशक दवाइयों में गुणवत्ता को लेकर छापेमारी की जा रही है अब देखना होगा कि इस छापेमारी में कालाबाज़ारी के कितने मामले सामने आते है और क्या खामिया इस टीम को मिलती है ।फिलहाल सीएम फ्लाइंग की इस छापेमारी से हड़कंप जरूर मच गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.