ETV Bharat / city

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट, दो श्रेणियों में मिला सम्मान - दो श्रेणियों में मिला सम्मान

भले ही स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ की रैकिंग खराब हो गई हो. लेकिन चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल वर्ल्ड ने दो पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 9:54 PM IST

चंडीगढ़: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल वर्ल्ड अवॉर्ड ने उन विजेताओं का खुलासा किया है, जो दुनिया भर में यात्रियों को सबसे अच्छे ग्राहक अनुभव प्रदान करते हैं. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एशिया प्रशांत क्षेत्र में 2-5 मिलियन यात्री श्रेणी के तहत आकार और क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में सम्मानित किया गया है. साथ ही इसे 2-5 मिलियन यात्री श्रेणी में साइज के आधार पर पर्यावरण और परिवेश (इनवायरमेंट और एैम्बीयेंस) श्रेणी में बेस्ट एयरपोर्ट के रूप में सम्मानित किया गया है.

chandigarh international airport
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बिल्डिंग अपने आप में एक मास्टर पीस है. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शानदार परिदृश्य और अंदरूनी भाग 'बेस्ट एनवायरनमेंट एंड एंबियंस बाय साइज (2-5 मिलियन यात्री श्रेणी) के तहत प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए एक प्रमुख कारण रहा है.

चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की इमारत एक विश्व स्तरीय इमारत है, जिसका उद्घाटन सितंबर 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अपने आप में एक विश्वस्तरीय संरचना है. ये आरामदायक और विस्तृत है, इसके बिंदुओं को देखते हुए इसने आकार और क्षेत्र के आधार पर 'सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे की श्रेणी (2-5 मिलियन यात्री श्रेणी) के तहत प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया.

इस अवसर पर सुनील दत्त, सीईओ, चिआल ने कहा कि चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हर पहलू में भारी प्रगति करता रहा है. ये तो सिर्फ शुरुआत है. हम इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने और असाधारण विकास के लिए तैयार हैं. इस दिशा में काम करना टीम चिआल के लिए एक सम्मान की बात है.

undefined

चंडीगढ़: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल वर्ल्ड अवॉर्ड ने उन विजेताओं का खुलासा किया है, जो दुनिया भर में यात्रियों को सबसे अच्छे ग्राहक अनुभव प्रदान करते हैं. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एशिया प्रशांत क्षेत्र में 2-5 मिलियन यात्री श्रेणी के तहत आकार और क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में सम्मानित किया गया है. साथ ही इसे 2-5 मिलियन यात्री श्रेणी में साइज के आधार पर पर्यावरण और परिवेश (इनवायरमेंट और एैम्बीयेंस) श्रेणी में बेस्ट एयरपोर्ट के रूप में सम्मानित किया गया है.

chandigarh international airport
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बिल्डिंग अपने आप में एक मास्टर पीस है. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शानदार परिदृश्य और अंदरूनी भाग 'बेस्ट एनवायरनमेंट एंड एंबियंस बाय साइज (2-5 मिलियन यात्री श्रेणी) के तहत प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए एक प्रमुख कारण रहा है.

चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की इमारत एक विश्व स्तरीय इमारत है, जिसका उद्घाटन सितंबर 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अपने आप में एक विश्वस्तरीय संरचना है. ये आरामदायक और विस्तृत है, इसके बिंदुओं को देखते हुए इसने आकार और क्षेत्र के आधार पर 'सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे की श्रेणी (2-5 मिलियन यात्री श्रेणी) के तहत प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया.

इस अवसर पर सुनील दत्त, सीईओ, चिआल ने कहा कि चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हर पहलू में भारी प्रगति करता रहा है. ये तो सिर्फ शुरुआत है. हम इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने और असाधारण विकास के लिए तैयार हैं. इस दिशा में काम करना टीम चिआल के लिए एक सम्मान की बात है.

undefined

Download link 
https://we.tl/t-j0jDtDfKVj
4 files 
0703_GGN_HIGH _SECURITY_ NUMBER_ PLATE_BYTE_JP.mp4.mp4 
0703_GGN_HIGH _SECURITY_ NUMBER_ PLATE_BYTE_JITENDER_SDM.mp4.mp4 
0703_GGN_HIGH _SECURITY_ NUMBER_ PLATE_VISUAL_1.mp4 
0703_GGN_HIGH _SECURITY_ NUMBER_ PLATE_BYTES.mp4.mp4



हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लैट में अवैध वसूली जारी
एफआईआर होने के बाद भी नहीं सुधरे हालात
लोगों से वसूल की जा रही है अवैध फीस
प्लैट घर लगाने के नाम पर वसूली जा रही है ज्यादा राशि
अधिकारियों को जानकारी पर नहीं हुई कार्रवाई

एंकर
गुरुग्राम में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लैट हाई अवैध वसूली का अड्डा बन गई है। कम्पनी के पद अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक लोगों से ये अवैध राशि वसूल की जारी है ।

वीओ -1
दरअसल गुरुग्राम में एक गाडी पर हाई सिक्योरिटी  नंबर प्लेट लगाने के लिए पहले नोटिफिकेशन के आधार पर 372 रुपए निर्धारित किये गए थे.....जिसमें लिंक उत्सव कंपनी की तरफ से 700 रुपए से ज्यादा लोगों से लिए जा रहे थे.....इसमें करीब 200 से लेकर 300  रुपए एक्सट्रा लोगों से लिए जा रहे थे....इसकी शिकायत  तत्कालीन एसडीएम को दी गई थी....जिसमें स्कूटी , मोटसाइकिल वालों से डबल रुपए लिए जा रहे थे....वही इसके अलावा कंपनी की तरफ से लोगों को दो रशीद दी जाती थी....जिसमें एक रशीद सरकार द्वारा निर्धारित रेट की होती थी...वही दूसरी रशीद का कोई महत्व नहीं था....उसपर उस राशि को वसूल किया जाता था... वही कंपनी को लोगों के घर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट भेजनी होती है...लेकिन लोग खुद उनके ऑफिस पर ही नंबर प्लेट लगवाने आते थे....जो बिलकुल अवैध है.......जिसके बाद इसकी शिकायत की गई....और इस मामले में कंपनी के खिलाफ कई ऐसे सबूत मिले है जिससे ये साफ होता है कि कंपनी की तरफ से अवैध रुप से लोगों से वसूली की जा रही थी...

बाइट - प्लेट लगवाने आये हुए लोगों की 

वीओ - 2
लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है और अभी भी बददस्तूर ये वसूल चल रही है....वही इस मामले में कम्पनी के पद अधिकारियों के अलावा कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी  एफआईआर दर्ज कर ली गई थी  लेकिन इसके बाद भी बिना खौफ और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इस अवैध वसूली पर कोई रोक नहीं लगी है.....लेकिन गुरूग्राम के एसडीएम का कहना हैं कि इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाही की जायेगी ...

बाइट- जितेन्द्र कुमार , एसडीएम गुरूग्राम 

वीओ - 3
तो वही जब हमने हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले ऑफिस के मैनेजर से पूछा तो उनका साफ तौर पर कहना हैं कि डिलीवरी चार्ज के नाम पर जो पैसा आम लोगों से लिया जा रहा हैं वो किसी बात का हैं ये तो कंपनी के बडे अधिकारी ही बता सकते हैं ...उन्हे तो सिर्फ लोगों से पैसे वसूले की हिदायत दी गई हैं ...जो वो कर रहे हैं ...सुनिये आप भी क्या हैं नंबर प्लेट लगाने वाले कर्मचारी....
बाइट - जेपी सिंह , हैंड नंबर प्लेट ब्रांच 

वीओ - 4
अब ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि एक तरफ जहां सरकार कहती हैं भ्रष्ट्राचार मुफ्त हरियाणा हैं तो वही दूसरी तरफ से खुलम खुल्ला अवैध वसूली ना केवल सरकार बल्कि अधिकारियों की भी पोल खोल रही हैं ....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.