ETV Bharat / city

राजनीति का क्रेज: लाखों-करोड़ों की नौकरी छोड़कर चुनावी मैदान में कूदे ये प्रत्याशी - नौकरी छोड़कर चुनावी मैदान में कूदे प्रत्याशी हरियाणा

हरियाणा में इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिला कि लोगों में राजनीति का क्रेज कितना है. राजनीतिक पावर की खुमारी ऐसी है कि कुछ लोगों ने लाखों, करोड़ों रुपए के पैकज को ठुकरा दिया और चुनाव मैदान में कूद पड़े.

राजनीति का क्रेज
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 12:43 PM IST

चंडीगढ़: सत्ता की हनक होती ही कुछ ऐसी है जिसे मिल जाए वो खुद को तीस मार खां समझता है. ऐसा ही राजनीति का क्रेज हरियाणा में इस विधानसभा चुनाव में नजर आया. क्या डॉक्टर, क्या प्रोफेसर, क्या खिलाड़ी, क्या पीआर ये सब अपनी नौकरी छोड़ राजनीति के दंगल में हाथ आजमा रहे हैं. जानें ऐसे चुनिंदा उम्मीदवारों के बारे में...

विदेश में 1 करोड़ की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ रही नौक्षम चौधरी
लंदन में पब्लिक रिलेशन की 1 करोड़ रुपए की नौकरी छोड़कर नौक्षम चौधरी हरियाणा के सबसे पिछड़े जिलों में से एक मेवात के पुन्हाना विधानसभा में चुनाव लड़ने उतरी हैं. नौक्षम बीजेपी की सीट पर चुनावी मैदान में हैं.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
नौक्षम चौधरी (फाइल फोटो)

डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार वीआरएस लेकर राजनीति में आए
सबसे पहले बात करेंगे डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार की, जो वीआरएस लेकर राजनीति में आए हैं. आरएसएस से जुड़ाव की वजह से इन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला है. डॉ. राकेश कुमार झज्जर से मौजूदा कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार (फाइल फोटो)

पुलिस की नौकरी छोड़कर योगेश्वर और बबीता फोगाट चुनावी रण में उतरे
बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त अपनी पुलिस की नौकरी छोड़कर बीजेपी के टिक पर चुनाव लड़ रहे हैं. बबीता चरखी दादरी से तो योगेश्वर बरोदा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट (फाइल फोटो)

यूनिवर्सिटी से छुट्टी लेकर संतोष दहिया एक बार फिर लड़ रही चुनाव
जेजेपी से लाडवा सीट पर चुनाव लड़ रही डॉ. संतोष दहिया कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बतौर लेक्चरर कार्यरत हैं. यूनिवर्सिटी में ऑन लीव होकर वो चुनाव लड़ रही हैं. संतोष दहिया 2014 में बेरी विधानसभा से इनेलो की सीट पर भी चुनाव लड़ चुकी हैं.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
संतोष दहिया (फाइल फोटो)

लाखों की सैलरी छोड़कर अरुण भी चुनावी मैदान में उतरे
बल्लभगढ़ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की सीट पर चुनाव लड़ रहे अरुण बैसला पेटीएम से इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आए हैं. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अरुण की अच्छी खासी तनख्वाह थी. उनके दादा चौधरी सुमेर सिंह आजादी से पहले और आजादी के बाद विधायक रहे.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
अरुण बैसला (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें: रोहतक में गरजे अमित शाह, कहा- भारत माता का विरोध करने वाले जेल जाएंगे

चंडीगढ़: सत्ता की हनक होती ही कुछ ऐसी है जिसे मिल जाए वो खुद को तीस मार खां समझता है. ऐसा ही राजनीति का क्रेज हरियाणा में इस विधानसभा चुनाव में नजर आया. क्या डॉक्टर, क्या प्रोफेसर, क्या खिलाड़ी, क्या पीआर ये सब अपनी नौकरी छोड़ राजनीति के दंगल में हाथ आजमा रहे हैं. जानें ऐसे चुनिंदा उम्मीदवारों के बारे में...

विदेश में 1 करोड़ की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ रही नौक्षम चौधरी
लंदन में पब्लिक रिलेशन की 1 करोड़ रुपए की नौकरी छोड़कर नौक्षम चौधरी हरियाणा के सबसे पिछड़े जिलों में से एक मेवात के पुन्हाना विधानसभा में चुनाव लड़ने उतरी हैं. नौक्षम बीजेपी की सीट पर चुनावी मैदान में हैं.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
नौक्षम चौधरी (फाइल फोटो)

डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार वीआरएस लेकर राजनीति में आए
सबसे पहले बात करेंगे डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार की, जो वीआरएस लेकर राजनीति में आए हैं. आरएसएस से जुड़ाव की वजह से इन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला है. डॉ. राकेश कुमार झज्जर से मौजूदा कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार (फाइल फोटो)

पुलिस की नौकरी छोड़कर योगेश्वर और बबीता फोगाट चुनावी रण में उतरे
बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त अपनी पुलिस की नौकरी छोड़कर बीजेपी के टिक पर चुनाव लड़ रहे हैं. बबीता चरखी दादरी से तो योगेश्वर बरोदा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट (फाइल फोटो)

यूनिवर्सिटी से छुट्टी लेकर संतोष दहिया एक बार फिर लड़ रही चुनाव
जेजेपी से लाडवा सीट पर चुनाव लड़ रही डॉ. संतोष दहिया कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बतौर लेक्चरर कार्यरत हैं. यूनिवर्सिटी में ऑन लीव होकर वो चुनाव लड़ रही हैं. संतोष दहिया 2014 में बेरी विधानसभा से इनेलो की सीट पर भी चुनाव लड़ चुकी हैं.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
संतोष दहिया (फाइल फोटो)

लाखों की सैलरी छोड़कर अरुण भी चुनावी मैदान में उतरे
बल्लभगढ़ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की सीट पर चुनाव लड़ रहे अरुण बैसला पेटीएम से इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आए हैं. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अरुण की अच्छी खासी तनख्वाह थी. उनके दादा चौधरी सुमेर सिंह आजादी से पहले और आजादी के बाद विधायक रहे.

the candidates left the job to contest haryana assembly elections
अरुण बैसला (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें: रोहतक में गरजे अमित शाह, कहा- भारत माता का विरोध करने वाले जेल जाएंगे

Intro:रैली के बाद रैली में आए हुए लोगों से बातचीत करते हुए


Body:रैली में आए हुए बुजुर्ग महिलाओं से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि हम अपने गांव में से यहां पर सिर्फ अमित शाह को देखने के लिए और सुनने के लिए यहां पर आए थे और हमें बहुत अच्छा लगा उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो 370 धारा हटाई और विकास कार्य किए उनसे वह बहुत ज्यादा प्रभावित हैं और किसानों के लिए उन्होंने जो योजनाएं लागू की उससे भी वह बहुत खुश है इसलिए वह आने वाले समय में भाजपा को ही वोट देना चाहेंगी


Conclusion:kaithal
Last Updated : Oct 10, 2019, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.