चंडीगढ़ः सेना में नए मापदंडों के साथ बनाई गई भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली का आयोजन भर्ती मुख्यालय अंबाला छावनी के (Army Recruitment rally in ambala) खड़गा स्टेडियम में होगा. 25 अक्तूबर से 11 नवंबर 2022 तक ये भर्ती चलेगी. भर्ती के लिए प्रदेश के लाखों युवा काफी समय से इंतजार कर रहे थे. इस रैली में छह जिलों, जिनमें अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर तथा पंचकूला और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा भाग ले सकेंगे. भर्ती मुख्यालय के निदेशक कर्नल बी.एस. बिष्ट ने बताया कि अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर कलर्क, स्टोरकीपर (तकनीकी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रैडसमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी.
अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता- कर्नल बी.एस. बिष्ट बताया कि अग्निवीर सामान्य डयूटी के लिए उम्मीदवार 10वीं कक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के (Educational Qualification for Indian Army) साथ और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने जरुरी हैं. सीबीएसई के उम्मीदवार के लिए 10वीं कक्षा में ओवरऑल सी-2 ग्रेड या 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. इसके साथ ही प्रत्येक विषय में डी ग्रेड होना चाहिए. अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर के लिए 12वीं कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए. प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक होने भी जरुरी हैं. अग्निवीर (तकनीकी) के लिए 12वीं (विज्ञान) 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास जबकि अग्निवीर ट्रैडसमैन के लिए 10 वीं व 8वीं पास होना चाहिए. हल्के मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को ड्राइवर आवश्यकताओं के लिए वरीयता दी जाएगी.
शारीरक परीक्षा के लिए मापदंड- कर्नल बी.एस.बिष्ट ने जानकारी दी कि अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर (तकनीकी) के लिए कद 162 सेंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम और छाती 77-82 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अग्निवीर सामान्य डयूटी व अग्निवीर अन्य श्रेणी के लिए कद 170 सेंटीमीटर होना जरूरी है.
सैनिकों के बच्चों व खिलाड़ियों को छूट- भर्ती नियमावली के अनुसार सेवारत, सेवानिवृत, सैनिक के पुत्रों को कद, वजन और छाती में छूट दी जाएगी. परीक्षा में पास होने पर 20 प्रतिशत बोनस अंक भी दिए जाएंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स व ऑल इंडिया स्कूल गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को भी बोनस अंक दिए जाएंगे. कोरोना के बाद लंबे समय बाद भर्ती हो रही है, इसलिए भर्ती की आयु सीमा में 2 साल की छूट दी जा रही है. 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के युवा भर्ती में भाग ले सकते हैं. भर्ती निदेशक ने कहा कि सेना में भर्ती निःशुल्क, निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर होगी.