ETV Bharat / city

सुखना लेक पर पहुंचे एक्टर जिम्मी शेरगिल, लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक - अभिनेता जिम्मी शेरगिल चंडीगढ़

चंडीगढ़ में बुधवार को अभिनेता जिम्मी शेरगिल (jimmy shergil) सुखना लेक (sukhna lake) पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना बचाव के नियमों की पालना करने की भी अपील की.

actor jimmy shergil chandigarh
actor jimmy shergil chandigarh
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:33 PM IST

चंडीगढ़: देश कोरोना की दूसरी लहर से काफी हद तक उबर चुका है, लेकिन अभी भी तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में सरकार लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. जिसमें खिलाड़ी और अभिनेता भी सरकार का खूब सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को चंडीगढ़ में अभिनेता जिम्मी शेरगिल (jimmy shergil) सुखना लेक पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया.

इस दौरान जिम्मी शेरगिल ने कहा कि सब लोगों के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है. क्योंकि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. तीसरी लहर को रोकने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन ही है. उन्होंने ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी खुशी जाहिर की और कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन लोगों को भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और सभी को अब वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए.

सुखना लेक पर पहुंचे एक्टर जिम्मी शेरगिल, लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक

ये भी पढे़ं- कोरोना का खौफ! इस जिले में पहले दिन एक भी बच्चा नहीं पहुंचा स्कूल

इस मौके पर चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल भी मौजूद रहे. कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन जोर शोर से वैक्सीनेशन ड्राइव चला रहा है. सुखना लेक पर चंडीगढ़ प्रशासन और किरण गिल्होत्रा फाउंडेशन की ओर से लगाए गए वैक्सीनेशन पॉइंट पर एक ही महीने में 5000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई और अगले महीने इस पॉइंट पर 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

गौरतलब है कि देश भर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. बुधवार तक पूरे देश में करीब 65 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां भी कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी ढंग से चल रहा है. प्रदेश के लोगों को कुल 1 करोड़ 64 लाख 84 हजार 929 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 24 लाख 23 हजार 289 डोज गुरुग्राम में लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: बुधवार को केवल 8 जिलों में मिले नए केस, नहीं हुई कोई मौत

चंडीगढ़: देश कोरोना की दूसरी लहर से काफी हद तक उबर चुका है, लेकिन अभी भी तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में सरकार लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. जिसमें खिलाड़ी और अभिनेता भी सरकार का खूब सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को चंडीगढ़ में अभिनेता जिम्मी शेरगिल (jimmy shergil) सुखना लेक पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया.

इस दौरान जिम्मी शेरगिल ने कहा कि सब लोगों के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है. क्योंकि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. तीसरी लहर को रोकने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन ही है. उन्होंने ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी खुशी जाहिर की और कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन लोगों को भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और सभी को अब वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए.

सुखना लेक पर पहुंचे एक्टर जिम्मी शेरगिल, लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक

ये भी पढे़ं- कोरोना का खौफ! इस जिले में पहले दिन एक भी बच्चा नहीं पहुंचा स्कूल

इस मौके पर चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल भी मौजूद रहे. कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन जोर शोर से वैक्सीनेशन ड्राइव चला रहा है. सुखना लेक पर चंडीगढ़ प्रशासन और किरण गिल्होत्रा फाउंडेशन की ओर से लगाए गए वैक्सीनेशन पॉइंट पर एक ही महीने में 5000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई और अगले महीने इस पॉइंट पर 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

गौरतलब है कि देश भर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. बुधवार तक पूरे देश में करीब 65 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां भी कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी ढंग से चल रहा है. प्रदेश के लोगों को कुल 1 करोड़ 64 लाख 84 हजार 929 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 24 लाख 23 हजार 289 डोज गुरुग्राम में लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: बुधवार को केवल 8 जिलों में मिले नए केस, नहीं हुई कोई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.