ETV Bharat / city

अभय ने रजिस्ट्रियों को बताया सबसे बड़ा घोटाला, हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की रखी मांग - बरोदा उपचुनाव इनेलो

इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने रजिस्ट्रियों को सबसे बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने इसकी हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग रखी है.

abhay chautala demand Investigation of Registry scam by high court judge
abhay chautala demand Investigation of Registry scam by high court judge
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:22 PM IST

चंडीगढ़: रजिस्ट्री घोटाले को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला ने बिना नाम लिए उप मुख्यमंत्री और अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. अभय ने कहा सरकार के 8 महीने के कार्यकाल में हुए शराब घोटाला, धान घोटाला, सरसों घोटाला और अब रजिस्ट्री घोटाला एक ही विभाग के मंत्री की देखरेख में अंजाम दिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन घोटालों पर अंकुश इसलिए नहीं लगा पा रहे हैं क्योंकि उन्हें सरकार चलानी है. वहीं अगर मुख्यमंत्री इन घोटालों पर अंकुश लगाने की कोशिश करते हैं तो ये लोग सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे. अभय ने कांग्रेस में चल रही बयानबाजियों को लेकर घेरा. वहीं किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी अध्यादेशों को अभय चौटाला ने किसानों का डेथ वारंट बताया.

अभय ने रजिस्ट्रियों को बताया सबसे बड़ा घोटाला, देखें वीडियो

'हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो'

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि सरकार रजिस्ट्री घोटाले को अनियमितता मानती है तो उन्हें इसकी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज करवाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में 1199 जमीन की रजिस्ट्री हुई हैं. जिनमें हर रजिस्ट्री पर 2 से 10 लाख रुपये तक का लेनदेन हुआ है. फरीदाबाद के एक गांव में भी दो रजिस्ट्री हुई हैं जहां पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किसी भी तरह की रजिस्ट्री पर रोक लगाई हुई है.

बरोदा उपचुनाव पर कांग्रेस बीजेपी को घेरा

बरोदा उपचुनाव पर अभय सिंह चौटाला ने कहा अभी चुनाव की तारीख भी घोषित नहीं हुई है लेकिन कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को चुनौतियां देने में लगे हुए हैं. अगर इन लोगों ने काम करवाया है तो चुनौतियां देने की जरूरत नहीं है. जब ये लोग उपचुनाव के दौरान लोगों के बीच जाएंगे तो उनके सवालों का जवाब देना पड़ेगा. इस दौरान पीटीआई बर्खास्तगी मामला, जेबीटी पात्रता अध्यापक परीक्षा रद्द करना, धान घोटाला, सरसों घोटाला, शराब घोटाला जैसे मुद्दे उठेंगे.

'कांग्रेस गुटों में बटी हुई है'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ और कहते हैं वहीं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा अलग बयान देती हैं. कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को अपना नेता मानने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

चंडीगढ़: रजिस्ट्री घोटाले को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला ने बिना नाम लिए उप मुख्यमंत्री और अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. अभय ने कहा सरकार के 8 महीने के कार्यकाल में हुए शराब घोटाला, धान घोटाला, सरसों घोटाला और अब रजिस्ट्री घोटाला एक ही विभाग के मंत्री की देखरेख में अंजाम दिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन घोटालों पर अंकुश इसलिए नहीं लगा पा रहे हैं क्योंकि उन्हें सरकार चलानी है. वहीं अगर मुख्यमंत्री इन घोटालों पर अंकुश लगाने की कोशिश करते हैं तो ये लोग सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे. अभय ने कांग्रेस में चल रही बयानबाजियों को लेकर घेरा. वहीं किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी अध्यादेशों को अभय चौटाला ने किसानों का डेथ वारंट बताया.

अभय ने रजिस्ट्रियों को बताया सबसे बड़ा घोटाला, देखें वीडियो

'हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो'

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि सरकार रजिस्ट्री घोटाले को अनियमितता मानती है तो उन्हें इसकी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज करवाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में 1199 जमीन की रजिस्ट्री हुई हैं. जिनमें हर रजिस्ट्री पर 2 से 10 लाख रुपये तक का लेनदेन हुआ है. फरीदाबाद के एक गांव में भी दो रजिस्ट्री हुई हैं जहां पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किसी भी तरह की रजिस्ट्री पर रोक लगाई हुई है.

बरोदा उपचुनाव पर कांग्रेस बीजेपी को घेरा

बरोदा उपचुनाव पर अभय सिंह चौटाला ने कहा अभी चुनाव की तारीख भी घोषित नहीं हुई है लेकिन कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को चुनौतियां देने में लगे हुए हैं. अगर इन लोगों ने काम करवाया है तो चुनौतियां देने की जरूरत नहीं है. जब ये लोग उपचुनाव के दौरान लोगों के बीच जाएंगे तो उनके सवालों का जवाब देना पड़ेगा. इस दौरान पीटीआई बर्खास्तगी मामला, जेबीटी पात्रता अध्यापक परीक्षा रद्द करना, धान घोटाला, सरसों घोटाला, शराब घोटाला जैसे मुद्दे उठेंगे.

'कांग्रेस गुटों में बटी हुई है'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ और कहते हैं वहीं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा अलग बयान देती हैं. कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को अपना नेता मानने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.