नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने हरियाणा प्रदेश संगठन का विस्तार किया है. आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने नामों की सूची जारी की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश के प्रभारी सुशील गुप्ता के निर्देश में प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए 22 लोगों को अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी दी गई है.
आम आदमी पार्टी संगठन प्रभारी प्रवीण प्रभाकर गौड़ के द्वारा जारी की गई हरियाणा प्रदेश विस्तार की सूची में जिन लोगों प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनमें बलवीर सैनी, विजेंद्र कादयान, वीरेंद्र मराठा, रमेश गुप्ता, हरपाल भटी, बंता राम वाल्मीकि, बीके कौशिक, ओम प्रकाश गुप्ता का नाम शामिल है. इसके अलावा चार प्रदेश सह संगठन मंत्री बनाए गए हैं जिसमें सुखबीर चहल, पवन हिंदुस्तानी, संजय सातरोडिया, धर्मेंद्र खटाना का नाम शामिल है.
वहीं चित्रा सरवारा को संयोजक उत्तरी हरियाणा और कुलदीप गदराना को कार्यकारी संयोजक पश्चिमी हरियाणा बनाया गया है. इसके अलावा दीपक जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष और मनीष गोयल को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही खेल प्रकोष्ठ और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल की NDMC सदस्यता रद्द करने को लेकर लाया प्रस्ताव