चंडीगढ़: यूटी चंडीगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे फिर से बढ़नी शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से कुल मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन अब फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
बुधवार को चंडीगढ़ में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिससे चंडीगढ़ सिटी में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 250 तक पहुंच गई है. शहर में अब तक कुल 21,541 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
बुधवार को मनीमाजरा की रहने वाली 55 वर्षीय एक महिला की मौत भी हो गई. ये महिला कोरोना के अलावा अन्य कई बीमारियों से भी पीड़ित थी. चंडीगढ़ में अब तक कुल 351 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में अभी तक 248384 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 225895 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, बुधवार को मिले 130 नए मरीज