भिवानी: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन ने मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भारत नगर में स्पेशल आउट रिच कैंप का आयोजन किया.
कैंप में कुल 67 मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई. कैंप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप लाठर, डॉ. अमित ग्रेवाल और अर्बन पीएचसी के सभी स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी. वहीं कैंप में आए सभी मरीजों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने बारे भी बताया गया.
कैंप के बारे में सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि राज्य मुख्यालय के आदेश अनुसार जिले की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा स्लैम बस्तियों में स्पेशल आउट रिच कैंप आयोजित किए जाते रहे हैं, परंतु कोरोना की वजय से विभाग द्वारा ये कैंप नहीं लगाए गए थे. अब दोबारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा उस एरिया में कैंप लगाएं जाएंगे, जिस एरिया में कोरोना का अभी कोई मरीज नहीं है.
इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय विद्या नगर स्थित राजवंती आंगनबाड़ी में कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, ताकि सभी को बीमारियों से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि भिवानी में तीन शहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र हैं, जिनमें अब समय-समय पर इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एसवाईएल पर पंजाब ने फंसाया नया पेंच, कैप्टन अमरिंदर बोले यमुना का पानी भी किया जाए शामिल