ETV Bharat / city

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ढाणी केहरा गैंग का बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने 40 लाख की फिरौती लेने के मामले में वांछित ढाणी केहरा गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश भागने में कामयाब रहे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 1:55 AM IST

भिवानी: लोहारु पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 40 लाख की फिरौती लेने के मामले में वांछित ढाणी केहरा गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश भागने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर दिग्विजय चौटाला का तंज

ऐसे गिरफ्त में आया बदमाश
जानकारी के मुताबिक ने पुलिस टीम को मुखबिरी मिली की तीन संदिग्ध युवक गाड़ी से जा रहे हैं. पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर गांव मंडोली कलां में उन्हें घर लिया. दो बदमाश भागने में कामयाब रहे वहीं एक बदमाश राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से दो देसी पिस्तौल, एक राइफल 315 बोर और ड्राइवर सीट के नीचे रॉड के साथ एक बंडोरियल बरामद किया है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी राकेश ने 40 लाख की फिरौती की वारदात में शमिल होने की बात कबूल की है.

भिवानी: लोहारु पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 40 लाख की फिरौती लेने के मामले में वांछित ढाणी केहरा गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश भागने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर दिग्विजय चौटाला का तंज

ऐसे गिरफ्त में आया बदमाश
जानकारी के मुताबिक ने पुलिस टीम को मुखबिरी मिली की तीन संदिग्ध युवक गाड़ी से जा रहे हैं. पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर गांव मंडोली कलां में उन्हें घर लिया. दो बदमाश भागने में कामयाब रहे वहीं एक बदमाश राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से दो देसी पिस्तौल, एक राइफल 315 बोर और ड्राइवर सीट के नीचे रॉड के साथ एक बंडोरियल बरामद किया है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी राकेश ने 40 लाख की फिरौती की वारदात में शमिल होने की बात कबूल की है.

Intro:लोहारू : लोहारु के थाना बहल पुलिस ने 10 लाख की फिरौती लेने के मामले में वांछित आरोपी ढाणी केहरा गैंग के एक आरोपी राकेश को किया कार सहित गिरफ्तार,दो आरोपी फरार पुलिस जाच में जुटी Body:

Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 8JULY_ Wanted Criminal Arrested
लोहारू : लोहारु के थाना बहल पुलिस ने 10 लाख की फिरौती लेने के मामले में वांछित आरोपी ढाणी केहरा गैंग के एक आरोपी राकेश को किया कार सहित गिरफ्तार,दो आरोपी फरार पुलिस जाच में जुटी
एंकर:- लोहारु के थाना बहल पुलिस ने 10 लाख की फिरौती लेने के मामले में वांछित आरोपी ढाणी केहरा गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बहल अपनी टीम के साथ गस्त पड़ताल में अपराध रोकथाम ड्यूटी गोपालवास मंडोली चौक मौजूद थे। पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा कर गांव मंडोली कलां में गाड़ी को घेर लिया जो पुलिस टीम को देख कर दो युवक गाड़ी से उतर कर भाग गए और पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध हथियार व गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। जिस ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम राकेश पुत्र मीर सिंह वासी शेरला बतलाया जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी राकेश की तलाशी लेने पर आरोपी राकेश से एक देसी पिस्तौल 9mm उसकी मैगजीन से 12 रोंद बरामद किए हैं । वह गाड़ी की तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल 9mm एक राइफल 315 बोर तथा ड्राइवर सीट के नीचे एक बंडोरियल जिसमें कुल 27 रोंड डले हुए थे। जो पुलिस टीम ने कुल 49 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
वी/ओ 1:- बहल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ पर आरोपी राकेश ने बताया कि करीब 1 साल पहले पिलानी राजस्थान से एक व्यापारी का अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण करके 10 लाख की फिरौती लेने स्वीकार की है तथा आरोपी राकेश ने बतलाया कि आज ढाणी केहरा निवासी राजेश व प्रवीण की राजस्थान में दर्ज मुकदमों की फरारी काटने के लिए किसी बोलेरो कैंपर की लूटने की फिराक में थे । उन्होंने बताया की आरोपी राकेश ने बताया कि उसके साथी राजेश व प्रवीण पर पूर्व में लूट ,फिरौती, हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 8JULY_ Wanted Criminal Arrested-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 8JULY_ Wanted Criminal Arrested-वी1- लोहारू के बहल थाने में फिरौती लेने के मामले में वांछित आरोपी,बरामद हथियारों के शॉट,आरोपी कार के शौट आदि ।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 8JULY_ Wanted Criminal Arrested-बी2:-बहल थाना प्रभारी सुनील कुमार से बातचीत।
                                                      लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:बहल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ पर आरोपी राकेश ने बताया कि करीब 1 साल पहले पिलानी राजस्थान से एक व्यापारी का अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण करके 10 लाख की फिरौती लेने स्वीकार की है तथा आरोपी राकेश ने बतलाया कि आज ढाणी केहरा निवासी राजेश व प्रवीण की राजस्थान में दर्ज मुकदमों की फरारी काटने के लिए किसी बोलेरो कैंपर की लूटने की फिराक में थे । उन्होंने बताया की आरोपी राकेश ने बताया कि उसके साथी राजेश व प्रवीण पर पूर्व में लूट ,फिरौती, हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.