भिवानी: एसडीएम महेश कुमार ने मंगलवार को औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम महेश कुमार ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराया जाए. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें आस पास के क्षेत्र में जागरूकता लानी होगी. तभी जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि फैट्रियों में काम करने वालों लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें. साथ ही सामाजिक दूरी का भी खास ख्याल रखें.
इस दौरान भिवानी इंडस्ट्रियल संघ के प्रधान धर्मबीर नेहरा, भिवानी उद्योग संघ के प्रधान शैलेंद्र जैन और सर्जिकल इकाई प्रधान जोरावर अली ने एसडीएम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान डॉ. संध्या गुप्ता, जीएम डीआईसी संदीप कुमार भी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान एसडीएम महेश कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण को जिला के सभी स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का भी कोरोना टेस्ट जरूरी है ताकि कोरोना संक्रमण न फैले.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे हुआ जलमग्न