ETV Bharat / city

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से, यहां लें हर जानकारी - haryana education board 12th exam

हरियाणाा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं. इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 7 लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

Haryana Education Board Exams
Haryana Education Board Exams
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 6:12 PM IST

भिवानी: तीन मार्च से आरंभ होकर 31 मार्च तक चलने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा चुके हैं. नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड, शिक्षा विभाग, राज्य प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा भी प्रबंध किए जा चुके हैं.

परीक्षाओं में कुल 7 लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी प्रदेश भर में 1685 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे जिनमें 10वीं के तीन लाख 61 हजार 329 परीक्षार्थी तो 12वीं के दो लाख 32 हजार 157 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं मुक्त विद्यालय के 10वीं के 89 हजार 423 तो 12वीं के 58 हजार 551 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सभी परीक्षााएं एक ही सत्र में दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने सोमवार को भिवानी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से.

चेयरमैन व सचिव ने बताया कि परीक्षा में सैकेंडरी नियमित के तीन लाख 47 हजार 809 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें एक लाख 55 हजार 743 छात्राएं व एक लाख 92 हजार 066 छात्र परीक्षाएं देंगे. वहीं सैकेंडरी री-अपीयर के 13 हजार 520 परीक्षार्थियों में 5 हजार 373 छात्राएं व 8 हजार 147 छात्र परीक्षाएं देंगे. चेयरमैन ने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेंडरी शैक्षिक में दो लाख 15 हजार 513 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें से एक लाख 729 छात्राएं व एक लाख 14 हजार 784 छात्र परीक्षाएं देंगे.

ये भी पढे़ं- जहरीला गुरुग्राम! दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में मिला 7वां स्थान

वहीं सीनियर सैकेंडरी री-अपीयर के 16 हजार 644 परीक्षार्थियों में तीन हजार 702 छात्राएं व 12 हजार 941 छात्र परीक्षाएं देंगे. हरियाणा मुक्त विद्यालय की परीक्षा की जानकारी देते हुए चेयरमैन व सचिव ने बताया कि सैकेंडरी के 22 हजार 461 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 6 हजार 933 छात्राएं, 15 हजार 527 छात्र व एक ट्रांसजेंडर परीक्षा देंगे.

वहीं सैकेंडरी री-अपीयर के 66 हजार 962 परीक्षार्थियों में 26 हजार 695 छात्राएं व 40 हजार 267 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं सीनियर सैकेंडरी नियमित के 32 हजार 853 परीक्षार्थियों में 10 हजार 528 छात्राएं तो 22 हजार 325 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं सीनियर सैकेंडरी री-अपीयर 25 हजार 698 परीक्षार्थियों में सात हजार 619 छात्राएं व 18 हजार 079 छात्र परीक्षा देंगे.

उन्होंने बताया कि परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए 327 फ्लाईंग स्कवैड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. परीक्षाओं के दौरान केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश भर में 7 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 413 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील है तो वहीं इस वर्ष 80 परीक्षा केंद्र नए स्थापित किए गए हैं. वहीं परीक्षाओं में 28 हजार 580 सुपरवाईजर, उप केंद्र अधीक्षक, आब्जर्वर एवं 1685 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

भिवानी: तीन मार्च से आरंभ होकर 31 मार्च तक चलने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा चुके हैं. नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड, शिक्षा विभाग, राज्य प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा भी प्रबंध किए जा चुके हैं.

परीक्षाओं में कुल 7 लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी प्रदेश भर में 1685 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे जिनमें 10वीं के तीन लाख 61 हजार 329 परीक्षार्थी तो 12वीं के दो लाख 32 हजार 157 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं मुक्त विद्यालय के 10वीं के 89 हजार 423 तो 12वीं के 58 हजार 551 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सभी परीक्षााएं एक ही सत्र में दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने सोमवार को भिवानी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से.

चेयरमैन व सचिव ने बताया कि परीक्षा में सैकेंडरी नियमित के तीन लाख 47 हजार 809 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें एक लाख 55 हजार 743 छात्राएं व एक लाख 92 हजार 066 छात्र परीक्षाएं देंगे. वहीं सैकेंडरी री-अपीयर के 13 हजार 520 परीक्षार्थियों में 5 हजार 373 छात्राएं व 8 हजार 147 छात्र परीक्षाएं देंगे. चेयरमैन ने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेंडरी शैक्षिक में दो लाख 15 हजार 513 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें से एक लाख 729 छात्राएं व एक लाख 14 हजार 784 छात्र परीक्षाएं देंगे.

ये भी पढे़ं- जहरीला गुरुग्राम! दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में मिला 7वां स्थान

वहीं सीनियर सैकेंडरी री-अपीयर के 16 हजार 644 परीक्षार्थियों में तीन हजार 702 छात्राएं व 12 हजार 941 छात्र परीक्षाएं देंगे. हरियाणा मुक्त विद्यालय की परीक्षा की जानकारी देते हुए चेयरमैन व सचिव ने बताया कि सैकेंडरी के 22 हजार 461 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 6 हजार 933 छात्राएं, 15 हजार 527 छात्र व एक ट्रांसजेंडर परीक्षा देंगे.

वहीं सैकेंडरी री-अपीयर के 66 हजार 962 परीक्षार्थियों में 26 हजार 695 छात्राएं व 40 हजार 267 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं सीनियर सैकेंडरी नियमित के 32 हजार 853 परीक्षार्थियों में 10 हजार 528 छात्राएं तो 22 हजार 325 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं सीनियर सैकेंडरी री-अपीयर 25 हजार 698 परीक्षार्थियों में सात हजार 619 छात्राएं व 18 हजार 079 छात्र परीक्षा देंगे.

उन्होंने बताया कि परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए 327 फ्लाईंग स्कवैड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. परीक्षाओं के दौरान केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश भर में 7 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 413 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील है तो वहीं इस वर्ष 80 परीक्षा केंद्र नए स्थापित किए गए हैं. वहीं परीक्षाओं में 28 हजार 580 सुपरवाईजर, उप केंद्र अधीक्षक, आब्जर्वर एवं 1685 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.