पंचकूला: केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे कृषि अध्यादेश का किसानों ने समर्थन किया है. कृषि अध्यादेश के समर्थन में किसान शुक्रवार को ट्रैक्टरों पर सवार होकर बरवाला ब्लॉक से जिला सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने कृषि अध्यादेश को कानून का रूप दिए जाने की मांग करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से और उनका धन्यवाद किया.
किसानों का कहना है कि इस बिल से किसानों को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की आजादी मिलेगी. किसान नेता धर्मपाल का कहना है कि ये बिल किसानों के हित में है और आर्थिक आजादी के लिए उठाया गया ये कदम सही है. उन्होंने कहा कि तीन अध्यादेश बिल को पारित किया जाए और इसे कानून का रूप दिया जाए.
प्रदेशभर में एक तरफ कृषि अध्यादेश को लेकर आढ़तियों और किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी तरफ पंचकूला में किसानों ने कृषि अध्यादेश का समर्थन कर सरकार से कृषि अध्यादेश को कानून रूप देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?