ETV Bharat / city

भिवानी: दूसरे दिन 200 से अधिक दुकानदारों ने करवाया कोरोना टेस्ट - भिवानी कोरोना अपडेट

भिवानी में दुकानदारों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है. गुरुवार को करीब 250 दुकानदारों का कोरोना टेस्ट हुआ.

corona test of shopkeepers in bhiwani
corona test of shopkeepers in bhiwani
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:56 PM IST

भिवानी: कोरोना टेस्ट करवाने की अपील का व्यापारियों पर बड़ा ही सकारात्मक प्रभाव हुआ है. स्थानीय एसडी स्कूल में दूसरे दिन भी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट जारी रहा है और 200 से अधिक दुकानदारों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. टेस्ट के दौरान विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग दिया.

गुरुवार को भी दुकानदारों का स्थानीय एसडी स्कूल में कोरोना टेस्ट किया गया. डॉ. संध्या गुप्ता की टीम ने दुकानदारों का कोरोना टेस्ट किया. करीब 250 से अधिक दुकानदारों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. इस दौरान नगर व्यापार मंडल प्रधान भानू प्रकाश ने व्यापारियों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एसडी स्कूल के अलावा किरोड़ीमल मंदिर के सामने गंगाराम स्कूल में भी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है. एसडीएम महेश कुमार ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर उनसे दुकानदारों और दुकान पर काम करने वालों का कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की थी. एसडीएम की अपील पर 19 अगस्त को करीब 250 से अधिक दुकानदारों ने कोरोना टेस्ट करवाया था. बता दें कि भिवानी जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1038 है.

ये भी पढ़ें- जलभराव से बेहाल हुआ गुरुग्राम, सड़क पर चलने लगी नाव

भिवानी: कोरोना टेस्ट करवाने की अपील का व्यापारियों पर बड़ा ही सकारात्मक प्रभाव हुआ है. स्थानीय एसडी स्कूल में दूसरे दिन भी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट जारी रहा है और 200 से अधिक दुकानदारों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. टेस्ट के दौरान विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग दिया.

गुरुवार को भी दुकानदारों का स्थानीय एसडी स्कूल में कोरोना टेस्ट किया गया. डॉ. संध्या गुप्ता की टीम ने दुकानदारों का कोरोना टेस्ट किया. करीब 250 से अधिक दुकानदारों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. इस दौरान नगर व्यापार मंडल प्रधान भानू प्रकाश ने व्यापारियों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एसडी स्कूल के अलावा किरोड़ीमल मंदिर के सामने गंगाराम स्कूल में भी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है. एसडीएम महेश कुमार ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर उनसे दुकानदारों और दुकान पर काम करने वालों का कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की थी. एसडीएम की अपील पर 19 अगस्त को करीब 250 से अधिक दुकानदारों ने कोरोना टेस्ट करवाया था. बता दें कि भिवानी जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1038 है.

ये भी पढ़ें- जलभराव से बेहाल हुआ गुरुग्राम, सड़क पर चलने लगी नाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.