भिवानी: कांग्रेस लीडर किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपना मतदान करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और ऐसी सरकार चुनें. जो गरीब, मजदूर की भलाई और उनके हित की सोच रखती हो.
बीजेपी विफल रही- किरण चौधरी
इस मौके पर किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम की जनता ने उन्हें अपार प्रेम व स्नेह दिया है. जिसके बूते वो अबकी बार तोशाम में पिछली बार से भी ज्यादा मार्जन से जीत दर्ज करेंगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद श्रुति चौधरी द्वारा भिवानी में जो खेल विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज लाया गया था, भाजपा सरकार उसकी एक ईंट भी नहीं रखवा पाई हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार तो भिवानी में मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पाई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में भिवानी में न तो कोई नया प्राजेक्ट आया है और न ही कोई विकास कार्य हुआ है.
किरण चौधरी ने कहा कि एक विधायक पर अपने क्षेत्र के विकास की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है. इसीलिए जनता ऐसे विधायक को चुने जो अपने क्षेत्र के विकास कार्य करवाने मे सक्षम हो.
आपको बता दें कि किरण चौधरी भिवानी के तोशाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. पहले भी वो इस सीट से चुनाव जीतती आई हैं. इस बार भी उन्हें पूरा भरोसा है कि वो यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव के 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. जिसके बाद पता चलेगा कि इस बार हरियाणा में खट्टर सरकार दोबारा से लौटती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- कैथल: कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट