भिवानीः जिले में सीएम फ्लाइंग टीम सोमवार को एक्टिव मोड में नजर आई. फ्लाइंग टीम ने भिवानी की अनाज मंडी में दुकानों पर छापेमारी की. टीम के इस औचक निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
सीएम फ्लाइंग ऑफिसर एसआई राजवीर ने बताया कि अभी दुकानों की चेकिंग की जा रही है अगर इनमें कुछ ऐसा सामान मिलता है जो कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित है या फिर ऐसी कीटनाशक दवाई जिसकी एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति ऐसी दवा रखता है. जिससे भूमि की उपजाऊ शक्ति कम होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान जो दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके चले गए हैं. उनको बुलाया जाएगा और अगर वे नहीं आते तो उनकी दुकानों को सील किया जाएगा, जरुरत पड़ने पर उनके लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे.