ETV Bharat / city

रोडवेज और प्राइवेट बस चालकों के बीच जमकर चले लात-घूसे, यात्रियों को हुई परेशानी

जिले के बस स्टैंड पर समय सूची को लेकर रोडवेज और प्राइवेट बस चालक आपस में उलझ गए. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.

author img

By

Published : Mar 4, 2019, 5:13 PM IST

बस कर्मचारियों के बीच मारपीट

भिवानी: बस स्टैंड पर मामूली सी बात पर रोडवेज और प्राइवेट बस चालकों में जमकर लात-घूसे चले. दरअसल समय सारिणी को लेकर दोनों गुटों में झड़प हुई. जिसके बाद प्राइवेट बस चालक रोडवेज कर्मचारियों के विरोध में आ गए और अपनी बसें बस अड्डे के पार्किंग में खड़ी दी.

BUS DRIVERS
बस कर्मचारियों के बीच मारपीट

बस चालकों के झगड़े में यात्री परेशानी
जिसके बाद यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा और हांसी, रोहतक के यात्री अपनी यात्रा नहीं कर सकें.

undefined

भिवानी: बस स्टैंड पर मामूली सी बात पर रोडवेज और प्राइवेट बस चालकों में जमकर लात-घूसे चले. दरअसल समय सारिणी को लेकर दोनों गुटों में झड़प हुई. जिसके बाद प्राइवेट बस चालक रोडवेज कर्मचारियों के विरोध में आ गए और अपनी बसें बस अड्डे के पार्किंग में खड़ी दी.

BUS DRIVERS
बस कर्मचारियों के बीच मारपीट

बस चालकों के झगड़े में यात्री परेशानी
जिसके बाद यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा और हांसी, रोहतक के यात्री अपनी यात्रा नहीं कर सकें.

undefined
सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 03MAR_PRIVATE-ROADWAYS BUS VIVAD
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 4 मार्च। 
रोड़वेज व प्राईवेट बसों के चालक व परिचालकों के बीच चले लात-घुसे 
समय सारिणी को लेकर हुआ विवाद
लात-घुसे की वीडियो हुई वायरल, तीन रूटों की 38 प्राईवेट बसें नहीं चली
    भिवानी बस स्टैंड पर आज सुबह समय सारिणी को लेकर रोड़वेज व प्राईवेट बसों के चालक व परिचालकों के बीच लात-घुसे चले। जिसके बाद प्राईवेट बसों के चालकों ने विरोध स्वरूप अपनी बसें बस अड्डे की पार्किंग में खड़ी कर दी। जिसके चलते हांसी, रोहतक व तोशाम रूटों की प्राईवेट बसों से यात्री अपनी यात्रा नहीं कर सकें। रोड़वेज बूथ पर पहले बस लगाने को लेकर हुए इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्राईवेट व रोड़वेज बसों के कर्मचारी आपस में लात-घुसे चलाते नजर आ रहे हैं। 
    भिवानी से हांसी जाने वाले रूट के चालक प्रवीण व परिचालक अनिल ने बताया कि रोड़वेज बस के संचालक सुनील के साथ उनका विवाद इस बात को लेकर हो गया कि उन्होंने खाली समय में अपनी बस संचालन के लिए लगा ली थी। क्योंकि जिस बस का समय था, वह बस किन्ही कारणों से नहीं आ पाई थी। इस बात पर रोड़वेज कर्मचारी सुनील ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ हाथापाई की, जिसके विरोध में सोसायटी से जुड़ी 38 के लगभग बसों ने अपनी बसों का संचालन आज बंद कर दिया। 
    वही रोड़वेज कर्मचारी नेता अजय ने बताया कि टाईम टेबल को लेकर हर रोज प्राईवेट बसों के चालक-परिचालक रोड़वेज कर्मचारियों के साथ झगड़ा करते है। वे अपने निर्धारित समय 7 मिनट से अधिक समय 25 मिनट तक लेते है। इस पर ऐतराज किया जाता है तो रोड़वेज कर्मचारियों के साथ झगड़ा करते हैं। जबकि रोड़वेज कर्मचारी विभाग की आय को बढ़ाने के लिए निश्चित समय पर अपनी बसों का संचालन करते हैं। जबकि प्राईवेट बसों के चालक जान-बूझकर समय में हेर-फेर करते हुए सरकारी बसों के आगे अपनी बसों को रखते हुए सवारियों को लेकर चलते हैं। वही प्राईवेट बसों के चालक बसों में सवारियां ठूस-ठूसकर भरने में अधिक समय लेने के अलावा नियमानुसार स्कूली छात्राओं को भी बैठाने से ऐतराज करते है। ऐसे में रोड़वेज चालक-परिचालको के बीच प्रतिदिन समय सारिणी को लेकर हो रहे विवाद को लेकर रोड़वेज अधिकारियों को अहम भूमिका निभाने की जरूरत है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.