ETV Bharat / city

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी का अवैध मकान ध्वस्त, पंचायत की जमीन पर किया था अवैध कब्जा

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala murder Case) में आरोपी लॉरेंश बिशनोई के गुर्गे के खिलाफ भिवानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर मिंटू उर्फ़ बिंटू मडोसिया के अवैध मकान को ढहा दिया गया है. मिंटू मकोका व सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:34 PM IST

भिवानी: उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा के भिवानी में अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर पुलिस ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया (BULLDOZER ACTION IN Bhiwani) है. पुलिस गैंगस्टर्स की कमर तोड़ने के लिए हर तरह की कानूनी प्रक्रिया को अपना रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर मिंटू मडोसिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने आज जेल में बंद मिंटू मडोसिया के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया. बता दें कि मिंटू लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है.

मिली जानकारी के मुताबिक मडोसिया गांव भिवानी में आज सुबह भारी पुलिस बल तीन जेसीबी लेकर गैंगस्टर मिंटू मडोसिया के मकान को जमींदोज करने पहुंची. आरोप है कि मिंटू ने अपने गांव में पंचायत की 7 कनाल जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया हुआ था. पुलिस ने सारे सबूत जुटाए और डीएसपी जगत सिंह मोर के नेतृत्व में सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर मिंटू मडोसिया के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया (Sidhu Moose Wala murder accused house demolished) गया.

बता दें कि गैंगस्टर मिंटू मडोसिया फिलहाल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala murder Case) में आरोपी है. वे फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया मिंटू के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण जैसे 20 संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि ये मकान अपराधियों का ठिकाना था.

डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया गैंगस्टर मिटू के इस मकान में अंदर जाने का केवल एक रास्ता था. जबकि भागने के कई रास्ते बने हुए थे. मकान दीवारों पर कंटीले तार व सीसीटीवी लगाए गए थे ताकि बाहर की हर गतिविधि पर अंदर बैठे बैठे या बाहर कहीं से भी निगरानी रखी जा सके. डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार भिवानी में हर छोटे बड़े अपराधी की अवैध संपत्तियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहचान के बाद हर अपराधी की हर संपत्ति को ऐसे ही जमीदोज किया जाएगा.

भिवानी: उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा के भिवानी में अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर पुलिस ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया (BULLDOZER ACTION IN Bhiwani) है. पुलिस गैंगस्टर्स की कमर तोड़ने के लिए हर तरह की कानूनी प्रक्रिया को अपना रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर मिंटू मडोसिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने आज जेल में बंद मिंटू मडोसिया के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया. बता दें कि मिंटू लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है.

मिली जानकारी के मुताबिक मडोसिया गांव भिवानी में आज सुबह भारी पुलिस बल तीन जेसीबी लेकर गैंगस्टर मिंटू मडोसिया के मकान को जमींदोज करने पहुंची. आरोप है कि मिंटू ने अपने गांव में पंचायत की 7 कनाल जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया हुआ था. पुलिस ने सारे सबूत जुटाए और डीएसपी जगत सिंह मोर के नेतृत्व में सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर मिंटू मडोसिया के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया (Sidhu Moose Wala murder accused house demolished) गया.

बता दें कि गैंगस्टर मिंटू मडोसिया फिलहाल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala murder Case) में आरोपी है. वे फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया मिंटू के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण जैसे 20 संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि ये मकान अपराधियों का ठिकाना था.

डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया गैंगस्टर मिटू के इस मकान में अंदर जाने का केवल एक रास्ता था. जबकि भागने के कई रास्ते बने हुए थे. मकान दीवारों पर कंटीले तार व सीसीटीवी लगाए गए थे ताकि बाहर की हर गतिविधि पर अंदर बैठे बैठे या बाहर कहीं से भी निगरानी रखी जा सके. डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार भिवानी में हर छोटे बड़े अपराधी की अवैध संपत्तियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहचान के बाद हर अपराधी की हर संपत्ति को ऐसे ही जमीदोज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.