भिवानी: जिले में युवक की हत्या करने और उसकी दुकान में आग लगाने के मामले में भिवानी पुलिस ने तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार (youth murder in bhiwani) किया है. पुलिस को दी शिकायत में पतराम गेट निवासी साहिल ने बताया था कि वो अपने साथियों के साथ दुकान पर हालुवास मार्केट दादरी रोड पर फाग खेल रहा था. तभी वहां सुरेंद्र और शेखर आए, किसी बात पर साहिल और सुरेंद्र में अनबन हो गई. थोड़ी देर बाद आरोपी अपने अन्य साथियों को लेकर हथियारों के उसकी दुकान पर आया और साहिल समेत उसके दोस्तों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई थी, वहीं जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए थे. घटना के बाद शिकायतकर्ता और उसके अन्य साथियों ने सामान्य अस्पताल व निजी अस्पताल इलाज कराया. जहां शिकायतकर्ता के साथी अश्वनी की गंभीर हालात को देखते हुए उसे सामान्य अस्पताल भिवानी से जिंदल अस्पताल हिसार में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान अश्वनी की मौत हो गई.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान चंद्रशेखर, सुरेंद्र और सोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों से एक हथौड़ा, एक चाकू, एक डंडा बरामद किया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से तीनों आरोपियों को जिला कारागार भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्कूली छात्रों का खूनी खेल, पिछले 2 दिनों में तीन वारदात आयी सामने
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP