भिवानी: जिले में कोरोना के मामले लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए. जिनमें से एक देवराला से, एक कृष्णा कॉलोनी से, एक सेक्टर 23 से, एक जवाहर चौक से, एक राजश्री कॉलोनी से और एक जवाहर नगर कृष्णा कॉलोनी से सामने आया. वहीं पांच मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के अबतक 964 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 860 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 96 एक्टिव केस हैं. सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले से मंगलवार को 600 कोरोना सैंपल लिए गए.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी सुधार देखा जा रहा है. सोमवार को प्रदेशभर से 1009 मरीज स्वस्थ हुए. वहीं 887 नए मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें: बाजार में खपत ना होने से ठप पड़ा डेयरी का धंधा, स्टॉक में खराब हो रहे प्रोडक्ट