भिवानी: देश और दुनिया में फैली महामारी से लोगों को बचाने के लिए बॉलीवुड, पॉलिटिशियन, क्रिकेटर, उद्योगपति, पोलिटिस्यन, और आम जन अपने – अपने सहुलियत के हिसाब से कोरोना रिलीफ फंड के लिए दान दे रहा है. ताकि संकट की इस घड़ी में देश के लोंगो को बचाया जा सके. इन सभी लोगों का मानना है कि देश रहेगा तो पैसा और कमा लेंगे. अगर देश ही नही रहेगा तो ये पैसा किस काम आएगा.
देश में कोरोना के कारण संकट से जूझ लोगों की सहायता के लिए लोगों ने मन बना लिया है.वहीं संकट की इस घड़ी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एंव सचिव राजीव प्रसाद के दिशा-निर्देशानुसार आगे बढक़र मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए 11 लाख रूपए की सहायता राशि चैक के माध्यम से जमा कराई. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों का मानना है बूंद- बूंद घड़ा भरता है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए 11 लाख रूपए की पहली किस्त डाल दी गई है. शीघ्र ही दूसरी किस्त भी दी डाल दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से पैदा हुए कठिन हालात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से एक समिति का गठन किया गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन ने की एक दिन का वेतन देने की घोषणा
समिति के सदस्य मिलकर जरूरत मंद परिवारों को राशन वितरित करने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि देश और दुनिया इस महामारी के प्रकोप से ग्रस्त है. ऐसे समय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देने का फैसला किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बार –बार हाथ साबुन साफ करें, सैनीटाइजर का प्रयोग करें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग अवश्य बनाएं.