अंबाला: अनलॉक वन में सरकार काफी रियायतें दे रही रही हैं. यहां तक कि धार्मिक स्थल और मॉल्स को भी खोला जा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को अंबाला में एक बार फिर से 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
इसी के साथ अंबाला जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 88 पहुंच गई है. जिनमें से 53 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव केस 33 हैं जिनका इलाज किय जा रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस हरियाणा को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. अनलॉक-1 में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4590 हो गई है. सोमवार को 142 नए केस मिलने के बाद हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3081 पहुंच गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें अब तक 1479 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पलवल में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा उपकरण की मांग