अंबाला: कोरोना के लेकर ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से मंगलवार को अहम निर्णय लिया गया है. फैसले के अनुसार अब मास्क नहीं लगाने वाले ग्राहकों को सामान नहीं मिलेगा. ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी के प्रधान विकास सिंगला ने कहा कि जो भी आदेश जारी किए गए हैं दुकानदार उसका पूरी तरह से पालन करें.
इस मामले को लेकर उन्होंने ग्राहकों सहित दुकानदारों को इस बात के लिए आगाह किया है कि खुद भी सावधानी बरतें और आने वाले ग्राहकों को भी कोविड-19 के प्रति जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि जो भी प्रशासन की ओर से फैसला लिया जाएगा दुकानदार उस के पक्ष में हैं. यदि प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का फैसला लिया जाता है तो उसके प्रति पहले ही निर्देश दिए जाने चाहिए ताकि दुकानदार भी पूरी तरह से सजग रह सके. पिछले बार शनिवार व रविवार को प्रशासन की ओर से जो निर्णय लिया गया था उसको लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- 'सरकार लाएगी राइट टू रिकॉल बिल, पंचायती चुनाव पर होगा लागू'
उन्होंने कहा कि किसी भी दुकानदार के पास यदि कोई ग्राहक आता है तो उसके हाथों को सैनिटाइज करवाएं. इसके साथ-साथ उसे जागरूक भी करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से करोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में जागरूकता सबसे जरूरी है. इस मामले को लेकर सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट साजन गुप्ता ने भी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की.