ETV Bharat / city

विकास और युवाओं को रोजगार देना हमारे मुख्य मुद्दे- शक्तिरानी शर्मा - हरियाणा जनचेतना पार्टी शक्तिरानी शर्मा

हरियाणा जनचेतना पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि इन चुनावों में हमारा मुख्य मुद्दा विकास और रोजगार के अवसर पैदा करना है. जिसको लेकर हम जनता से रूबरू हो रहे हैं.

ambala HJP mayor candidate interview
ambala HJP mayor candidate interview
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 2:11 PM IST

अंबाला: निकाय चुनावों में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर नगर निगम के चुनावों में हरियाणा जनचेतना पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा से बातचीत की.

'रोजगार के अवसर करेंगे पैदा'

बता दें कि, शक्ति रानी शर्मा हरियाणा जन चेतना पार्टी के संस्थापक और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि इन चुनावों में हमारा मुद्दा विकास और रोजगार के अवसर पैदा करना है. जिसको लेकर हम जनता से रूबरू हो रहे हैं.

हरियाणा जनचेतना पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा से खास बातचीत

उन्होंने बताया कि शहर में बहुत सारी समस्या है फिर चाहे गंदगी, आवारा पशु, स्ट्रीट लाइट आदि की बात करें. इन सभी समस्याओं से अंबाला वासियों को निजात दिलाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा नगर निगम के जरिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. साथ ही उन्होंने आईएमटी यानि इंडस्ट्री मॉडल टाउनशिप को लेकर भी रोजगार पैदा करने की बात कही.

'आईएमटी को लेकर अपनों ने दिया धोखा'

जब उनसे पूछा गया कि आईएमटी जो उनकी पार्टी का मुख्य मुद्दा है जब वे सत्ता में थे तब भी, और जब उन्होंने बीते विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया था तब भी ये मुद्दा अधर में लटका ऐसे में मेयर कैसे आईएमटी स्थापित कर पाएगा. इस सवाल के जवाब में शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हमारे ही घर में हमारे ही अपनों ने हमारे साथ विश्वासघात किया.

ये भी पढ़ें- अंबाला निगम चुनाव: एचडीएफ उम्मीदवार का दावा, जीत हमारी ही होगी

इसके बाद हमने बीजेपी पर आईएमटी को लेकर भरोसा जताया, लेकिन आज 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आईएमटी का मुद्दा वहीं का वहीं लटका हुआ है. इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. बतौर मेयर बनकर भले ही चाहे मुझे मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सड़कों पर बैठकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करना पड़े, वो भी हम करेंगे, लेकिन आईएमटी अंबाला में स्थापित जरूर करेंगे.

'कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का मिल रहा समर्थन'

शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि इन निकाय चुनावों में हमें लगभग हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से सहयोग मिल रहा है. हाल ही में शिरोमणि अकाली दल ने हमें समर्थन दिया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हमारे साथ लगातार चल रहे हैं.

किसान आंदोलन पर बोलते हुए शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन का हमें फायदा मिलेगा. किसान आंदोलन में हरियाणा जन चेतना पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और इसका फायदा हमें मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- अंबाला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए

निकाय चुनाव की अहम तारीखें

बता दें कि, निकाय चुनावों के लिए 27 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.

अंबाला: निकाय चुनावों में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर नगर निगम के चुनावों में हरियाणा जनचेतना पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा से बातचीत की.

'रोजगार के अवसर करेंगे पैदा'

बता दें कि, शक्ति रानी शर्मा हरियाणा जन चेतना पार्टी के संस्थापक और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि इन चुनावों में हमारा मुद्दा विकास और रोजगार के अवसर पैदा करना है. जिसको लेकर हम जनता से रूबरू हो रहे हैं.

हरियाणा जनचेतना पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा से खास बातचीत

उन्होंने बताया कि शहर में बहुत सारी समस्या है फिर चाहे गंदगी, आवारा पशु, स्ट्रीट लाइट आदि की बात करें. इन सभी समस्याओं से अंबाला वासियों को निजात दिलाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा नगर निगम के जरिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. साथ ही उन्होंने आईएमटी यानि इंडस्ट्री मॉडल टाउनशिप को लेकर भी रोजगार पैदा करने की बात कही.

'आईएमटी को लेकर अपनों ने दिया धोखा'

जब उनसे पूछा गया कि आईएमटी जो उनकी पार्टी का मुख्य मुद्दा है जब वे सत्ता में थे तब भी, और जब उन्होंने बीते विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया था तब भी ये मुद्दा अधर में लटका ऐसे में मेयर कैसे आईएमटी स्थापित कर पाएगा. इस सवाल के जवाब में शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हमारे ही घर में हमारे ही अपनों ने हमारे साथ विश्वासघात किया.

ये भी पढ़ें- अंबाला निगम चुनाव: एचडीएफ उम्मीदवार का दावा, जीत हमारी ही होगी

इसके बाद हमने बीजेपी पर आईएमटी को लेकर भरोसा जताया, लेकिन आज 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आईएमटी का मुद्दा वहीं का वहीं लटका हुआ है. इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. बतौर मेयर बनकर भले ही चाहे मुझे मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सड़कों पर बैठकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करना पड़े, वो भी हम करेंगे, लेकिन आईएमटी अंबाला में स्थापित जरूर करेंगे.

'कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का मिल रहा समर्थन'

शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि इन निकाय चुनावों में हमें लगभग हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से सहयोग मिल रहा है. हाल ही में शिरोमणि अकाली दल ने हमें समर्थन दिया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हमारे साथ लगातार चल रहे हैं.

किसान आंदोलन पर बोलते हुए शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन का हमें फायदा मिलेगा. किसान आंदोलन में हरियाणा जन चेतना पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और इसका फायदा हमें मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- अंबाला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए

निकाय चुनाव की अहम तारीखें

बता दें कि, निकाय चुनावों के लिए 27 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.