ETV Bharat / city

अम्बाला कैंट में बनाये जा रहे एयरपोर्ट को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक - उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा

अम्बाला छावनी में बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर वायु अफसर कमांडिग व उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान वायुसेना के अधिकारियों ने जगाधरी रोड़ पर स्थित मामा-भांजा पीर के साथ एयरफोर्स के साथ लगती जमीन को इस एयरपोर्ट को बनाने को लेकर स्थानांतरित करने को लेकर सहमति जताई.

Ambala
Ambala
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:09 AM IST

अम्बाला: अम्बाला छावनी में उड़ान आरसी-3 के तहत सिविल इन्कलेव (एयरपोर्ट) बनने को लेकर बुधवार को एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी में वायु अफसर कमांडिग व उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एयरपोर्ट बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए इस कार्य को लेकर जल्द ही अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाएगा.

अम्बाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन पर इस विषय को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एयरपोर्ट बनाने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई. बैठक के दौरान वायुसेना के अधिकारियों ने जगाधरी रोड़ पर स्थित मामा-भांजा पीर के साथ एयरफोर्स के साथ लगती जमीन को इस एयरपोर्ट को बनाने को लेकर स्थानांतरित करने को लेकर सहमति जताई. एयरपोर्ट के तहत एक रास्ता (गेट) जगाधरी रोड़ की तरफ से खुलेगा तथा दूसरा रास्ता एयरफोर्स स्टेशन के अंदर से खुलेगा ताकि वायुसेना की हवाई पट्टी का प्रयोग करके जहाजों का आवागमन आसानी व सुरक्षापूर्वक हो सके.

ये भी पढ़े- हरियाणा में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा वेयर हाउस, 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: दुष्यंत

बैठक के दौरान चंडीगढ़ एयर इंडिया के प्रतिनिधियों को इस विषय को लेकर उनके द्वारा जो कार्य किया जाना है उसकी प्रस्तावित रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय व वायु अफसर कमांडिग को देने बारे कहा गया ताकि इस बारे मुख्यालय को अवगत करवाते हुए एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाई जा सके.

बैठक के दौरान एयरफोर्स के अधिकारियों को भी एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जो स्पेस चाहिए उस बारे में भी चर्चा करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जो भी मापदंड होंगे, उसके तहत जमीन उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा.

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से अम्बाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाया जाना मंजूर हुआ है. इस कार्य में तीव्रता लाई जा सके, इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ पहले भी बैठक करते हुए वास्तविक स्थिति भी जानी गई थी. बकायदा सही जगह का चयन हो सके, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा भी किया गया है.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू में इन चीजों पर मिलेगी छूट, हो सकता है वीकेंड लॉकडाउन पर विचार

उन्होंने बताया कि आज इसी कड़ी में एयरफोर्स स्टेशन में राजस्व विभाग के अधिकारियों, चंडीगढ एयरफोर्स अथोरिटी के प्रतिनिधि, कंटोनमेंट बोर्ड के साथ-साथ इस विषय से संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक करते हुए एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके इसके तहत तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अहम फैसले लिए गये हैं.

उपायुक्त ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाई जा सके और इस विषय को लेकर संबंधित विभाग का जो भी कार्य है उसमें किसी प्रकार का कोई गैप न रहे, इसी को लेकर आज विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है.

बैठक में वायु अफसर कमांडिग प्रशांत आर्य, ग्रुप कमांडर के.जे. सिंह, एस.एच भंडारी, पूजा मिश्रा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, तहसीलदार सुरेश कुमार, चण्डीगढ़ एयरफोर्स अथोरिटी से प्रतिनिधि राजेश शर्मा के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.

अम्बाला: अम्बाला छावनी में उड़ान आरसी-3 के तहत सिविल इन्कलेव (एयरपोर्ट) बनने को लेकर बुधवार को एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी में वायु अफसर कमांडिग व उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एयरपोर्ट बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए इस कार्य को लेकर जल्द ही अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाएगा.

अम्बाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन पर इस विषय को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एयरपोर्ट बनाने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई. बैठक के दौरान वायुसेना के अधिकारियों ने जगाधरी रोड़ पर स्थित मामा-भांजा पीर के साथ एयरफोर्स के साथ लगती जमीन को इस एयरपोर्ट को बनाने को लेकर स्थानांतरित करने को लेकर सहमति जताई. एयरपोर्ट के तहत एक रास्ता (गेट) जगाधरी रोड़ की तरफ से खुलेगा तथा दूसरा रास्ता एयरफोर्स स्टेशन के अंदर से खुलेगा ताकि वायुसेना की हवाई पट्टी का प्रयोग करके जहाजों का आवागमन आसानी व सुरक्षापूर्वक हो सके.

ये भी पढ़े- हरियाणा में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा वेयर हाउस, 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: दुष्यंत

बैठक के दौरान चंडीगढ़ एयर इंडिया के प्रतिनिधियों को इस विषय को लेकर उनके द्वारा जो कार्य किया जाना है उसकी प्रस्तावित रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय व वायु अफसर कमांडिग को देने बारे कहा गया ताकि इस बारे मुख्यालय को अवगत करवाते हुए एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाई जा सके.

बैठक के दौरान एयरफोर्स के अधिकारियों को भी एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जो स्पेस चाहिए उस बारे में भी चर्चा करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जो भी मापदंड होंगे, उसके तहत जमीन उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा.

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से अम्बाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाया जाना मंजूर हुआ है. इस कार्य में तीव्रता लाई जा सके, इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ पहले भी बैठक करते हुए वास्तविक स्थिति भी जानी गई थी. बकायदा सही जगह का चयन हो सके, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा भी किया गया है.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू में इन चीजों पर मिलेगी छूट, हो सकता है वीकेंड लॉकडाउन पर विचार

उन्होंने बताया कि आज इसी कड़ी में एयरफोर्स स्टेशन में राजस्व विभाग के अधिकारियों, चंडीगढ एयरफोर्स अथोरिटी के प्रतिनिधि, कंटोनमेंट बोर्ड के साथ-साथ इस विषय से संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक करते हुए एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके इसके तहत तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अहम फैसले लिए गये हैं.

उपायुक्त ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाई जा सके और इस विषय को लेकर संबंधित विभाग का जो भी कार्य है उसमें किसी प्रकार का कोई गैप न रहे, इसी को लेकर आज विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है.

बैठक में वायु अफसर कमांडिग प्रशांत आर्य, ग्रुप कमांडर के.जे. सिंह, एस.एच भंडारी, पूजा मिश्रा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, तहसीलदार सुरेश कुमार, चण्डीगढ़ एयरफोर्स अथोरिटी से प्रतिनिधि राजेश शर्मा के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.