अंबाला: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा रोहतक में होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन रैली का न्यौता देने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमनें अपने कार्यकाल में हरियाणा को नंबर वन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन बीजेपी ने हरियाणा को अपराध की श्रेणी में नंबर वन बना दिया है.
उन्होंने कटाक्ष किया कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर नही हैं, स्कूलों में मास्टर नहीं हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, रोजाना हत्याओं का सिलसिला जारी है. प्रदेश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ गई है, जिसका खुलासा वे परिवर्तन रैली में करेंगे. उन्होंने नारा दिया कि 'खट्टर सरकार एक धोखा है, हरियाणा बचाओ ये एक मौका है'.
उन्होंने पत्रकारों के सामने सवाल किया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ये बताएं कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में क्या विकास किया है? हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री अपनी किस उपलब्धि को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे? मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इन्होंने कल्पना चावला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने का वायदा किया था, जिसे ये आज तक नहीं बना पाए.
हुड्डा ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने सोनीपत के साईं स्पोर्ट्स स्कूल को यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी जिसे उन्होंने अब आखिर में विधानसभा सत्र में पास किया है. अब यूनिवर्सिटी कब बनेगी इसका पता नहीं? हरियाणा में आज तक उन्होंने कौन सी नई रेलवे लाइन बनवाई हैं. यहां तक कि प्रांत में जो सड़कें भी हैं वह भी हमारे समय की बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में हुए घोटालों की सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए.
हुड्डा ने भाजपा सरकार के उस बयान की भी खिल्ली उड़ाई जिसमें भाजपा 90 के 90 सीटें जीतने का दावा कर रही है लेकिन हुड्डा का कहना है कि वह किस मुंह से जनता के सामने वोट मांगने जाएंगे. खट्टर सरकार यह बताए कि उसने घोषणापत्र में से क्या काम किया.