अंबाला: जिले में आज जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं को 100 दिन में संगठन को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए.
कृष्ण बेदी के बयान पर दुष्यंत की प्रतिक्रिया
इस दौरान उन्होंने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कृष्ण बेदी के परिवार में लड़ाई चल रही है वह अपने परिवार को देखें हमारे ऊपर आरोप ना लगाएं.
अनिल विज पर दुष्यंत चौटाला ने कसा तंज
वहीं पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जेजेपी के पार्टी साइन को लेकर गाना गाया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी झोपड़ी और दफ्तर के ताले की चाबी हमारे पास है. विधानसभा तक आम आदमी जब भी जाएगा तो वो चाबी की मदद से जाएगा.