हिसार: कोरोना महामारी की लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी एक योद्धा बनकर लड़ाई लड़ रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी इस संकट की घड़ी में लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन लगातार बढ़ रही गर्मी भी इन योद्धाओं की परेशानी बढ़ा दी है. उकलाना के कंटेनमेंट जोन में एक स्वास्थ्य कर्मी बेहोश हो गई.
कोरोना योद्धा हुई बेहोश
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उकलाना में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस मिला था. नए केसों के आने के बाद उकलाना के कुछ एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. उसी एरिया में स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें घर-घर जाकर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही थी. प्रत्येक टीम में दो व्यक्ति थे. कुल 8 सदस्य थर्मल स्क्रीनिंग के कार्य में लगे हुए थे.
बढ़ती गर्मी के कारण हुई बेहोश
सभी ने पीपीई किट पहनी हुई थी और उसी के कारण लगातार टेंपरेचर बढ़ रहा था. इसके कारण दो महिला स्वास्थ्यकर्मी बेहोश हो गई. एक एमपीएचडब्ल्यू कर्मी भी गर्मी की चपेट में आ गया. उन्हें तुरंत पहले निजी अस्पताल में फर्स्ट ऐड दिया गया और उसके बाद सिविल अस्पताल उकलाना में इलाज किया गया. अब उनका स्वास्थ्य ठीक है.
कोरोना के मामले आने के बाद उस एरिया में कुल दो सौ घरों की थर्मल स्क्रीनिंग करनी थी, जिसमें से 100 घरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है. उसमें से 10 लोग संदिग्ध मिले हैं, जिनके कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.
ये है हिसार में कोरोना के आंकड़े
गौरतलब है कि हिसार में कोरोना के अबतक 20 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 3 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. 17 कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. इन्हीं स्वास्थ्य क्रमियों की बदौलत हिसार में कोरोना का प्रकोप रूका हुआ है.