सोनीपत: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश का सोनीपत जिला गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद तीसरा ऐसा जिला है, जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार अस्पतालों का दौरा कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर ने गोहाना के नागरिक अस्पताल का दौरा किया.
स्वास्थ्य विभाग ने डेडिकेटेड हेल्थ कोऑर्डिनेटर टीम बनाई हैं. ये टीमें लगातार एक बाद एक अस्पताल का दौरा कर रही हैं. साथ ही ये भी जानने की कोशिश कर रही हैं, कि अस्पताल प्रशासन को किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है. गोहाना पहुंची इस टीम ने डॉक्टर्स की जानकारी जुटाई. साथ ही कमरों का भी निरीक्षण किया. टीम अस्पताल में पाई जाने वाली कमियों को एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन के चलते फरीदाबाद में बढ़ी पानी के टैंकरों की मांग, मुनाफाखोरी बढ़ी
इस बारे में बात करते हुए गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर का कहना है कि सोनीपत से 2 सदस्य डॉक्टर्स की टीम गोहाना नागरिक अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची है. जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर सरकार कुछ जगहों पर कोविड-19 हेल्थ सेंटर और कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर बनाने जा रही है.