ETV Bharat / briefs

पंजाब की बजाय हिमाचल के रास्ते लाएंगे SYL: रमेश राव पायलट - haryana news

दक्षिणी हरियाणा की जीवन रेखा नहरी पानी है. किसी भी पार्टी के नेताओं ने इलाके के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोई योजना तैयार ही नहीं करवाई. यही वजह है कि आज इलाके में फसलों की तो दूर की बात रही पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

रमेश राव पायलट, लोसुपा-बसपा उम्मीदवार
author img

By

Published : May 7, 2019, 1:55 PM IST

भिवानीः भिवानी की नई बस्ती में जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित करते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से लोसुपा-बसपा के साझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे.

रमेश राव पायलट, लोसुपा-बसपा उम्मीदवार

रमेश राव पायलट ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की वजह से दक्षिणी हरियाणा पिछड़ा है. इस इलाके के विकास को लेकर इन दोनों पार्टियों की नीयत में खोट थी. अगर चाहतीं तो विकास कार्यों की बदौलत दक्षिणी हरियाणा का पिछड़ेपन का दाग धोया जा सकता था, लेकिन जानबूझकर इन पार्टियों के नेताओं ने क्षेत्र को सुविधाओं से महरूम रखा.

उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की जीवन रेखा नहरी पानी है. किसी भी पार्टी के नेताओं ने इलाके के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोई योजना तैयार ही नहीं बनवाई. यही वजह है कि आज इलाके में फसलों की तो दूर की बात रही पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

पायलट ने लोगों से कहा कि उनके विजयी होने के बाद पहली कलम से एसवाईएल नहर को पंजाब की बजाए हिमाचल के रास्ते से हरियाणा में लाया जाएगा. अभी तक जितनी भी सरकारें बनी, कोई भी एसवाईएल के प्रति गंभीर नहीं रहीं. नहरी पानी पहुंचने के बाद ही इलाके का चहुंमुखी विकास हो सकता है.

वहीं उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि जातिगत आरक्षण ही होना चाहिए. सभी जातियों को उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. रमेश राव पायलट ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण बेमानी है.

भिवानीः भिवानी की नई बस्ती में जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित करते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से लोसुपा-बसपा के साझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे.

रमेश राव पायलट, लोसुपा-बसपा उम्मीदवार

रमेश राव पायलट ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की वजह से दक्षिणी हरियाणा पिछड़ा है. इस इलाके के विकास को लेकर इन दोनों पार्टियों की नीयत में खोट थी. अगर चाहतीं तो विकास कार्यों की बदौलत दक्षिणी हरियाणा का पिछड़ेपन का दाग धोया जा सकता था, लेकिन जानबूझकर इन पार्टियों के नेताओं ने क्षेत्र को सुविधाओं से महरूम रखा.

उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की जीवन रेखा नहरी पानी है. किसी भी पार्टी के नेताओं ने इलाके के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोई योजना तैयार ही नहीं बनवाई. यही वजह है कि आज इलाके में फसलों की तो दूर की बात रही पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

पायलट ने लोगों से कहा कि उनके विजयी होने के बाद पहली कलम से एसवाईएल नहर को पंजाब की बजाए हिमाचल के रास्ते से हरियाणा में लाया जाएगा. अभी तक जितनी भी सरकारें बनी, कोई भी एसवाईएल के प्रति गंभीर नहीं रहीं. नहरी पानी पहुंचने के बाद ही इलाके का चहुंमुखी विकास हो सकता है.

वहीं उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि जातिगत आरक्षण ही होना चाहिए. सभी जातियों को उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. रमेश राव पायलट ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण बेमानी है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 7 मई।
महेंद्रगढ-भिवानी में स्थापित करवाएंगे बडी औद्योगिक इकाईयां :पायलट
भाजपा,कांग्रेस की वजह से पिछड़ा दक्षिणी हरियाणा
भिवानी-महेंद्रगढ के लोसुपा-बसपा के सांझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की वजह से दक्षिणी हरियाणा पिछड़ा है। उक्त इलाके के विकास को लेकर इन दोनों पार्टियों की नियत में खोट था। अगर चाहती तो दक्षिणी हरियाणा का विकास कार्यो की बदौलत पिछडेपन का दाग धोया जा सकता था,लेकिन जानबूझकर इन पार्टियों के नेताओं ने क्षेत्र को सुविधाओं से महरूम रखा। उनके जीतने के बाद वे दक्षिणी हरियाणा के चहुुंमुखी विकास के लिए भिवानी व महेंद्रगढ में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करवाएं। ताकि इलाके के हजारों युवाओं को रोजगार मिल सके।
वे भिवानी की नई बस्ती में जनसम्पर्क अभियान के तहत एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व श्री पायलट ने महेंद्रगढ के करीब दो दर्जन गांवों में जनसभाएं की और उनके पक्ष में मतदान करने आहवान किया। इन सभी कार्यक्रमों में पुरुषों के अलावा महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी और न ही उनके लिए कोई स्वंय रोजगार के लिए कोई योजनाएं लागू की। जिसके चलते आज महिलाएं अपने अधिकारों से महरूम है। उनको कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी किसान, मजदूर तथा व्यापारियों के हित में भी अनेक नीतियां लागू की जाएगी। उक्त तबके के लिए रियायती दरों पर उचित ऋण उपलब्ध करवाए जाएंगे। ताकि उक्त समाज के लोग अपने खुद के रोजगार स्थापित कर सके। किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा शीघ्र उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका युवा तबके की तरक्की पर पूरा फोकस रहेगा। किसी राष्ट्र का बेस वहां के युवा ही होते है। जितने युवा सक्षम होंगे।वह राष्ट्र उतना ही सुदृढ एवं शक्तिशाली होगा।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की जीवनरेखा नहरी पानी है। किसी भी पार्टी के नेताओं ने इलाके के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोई योजना तैयार ही नहीं करवाई। जिसकी वजह से आज इलाके में फसलों की तो दूर की बात रही। पीने का पानी तक भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उनके विजयी होने के बाद पहली कलम से एसवाईएल नहर को पंजाब की बजाए हिमाचल के रास्ते से हरियाणा में लाया जाएगा।अभी तक जितनी भी सरकारें बनी। किसी ने भी एसवाईएल के प्रति गंभीर नहीं थी। नहरी पानी पहुंचने के बाद ही इलाके का चहुंमुखी विकास हो सकता है।
BYTE : भिवानी-महेंद्रगढ के लोसुपा-बसपा के सांझे उम्मीदवार रमेश राव पायलटBody:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 7 मई।
महेंद्रगढ-भिवानी में स्थापित करवाएंगे बडी औद्योगिक इकाईयां :पायलट
भाजपा,कांग्रेस की वजह से पिछड़ा दक्षिणी हरियाणा
भिवानी-महेंद्रगढ के लोसुपा-बसपा के सांझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की वजह से दक्षिणी हरियाणा पिछड़ा है। उक्त इलाके के विकास को लेकर इन दोनों पार्टियों की नियत में खोट था। अगर चाहती तो दक्षिणी हरियाणा का विकास कार्यो की बदौलत पिछडेपन का दाग धोया जा सकता था,लेकिन जानबूझकर इन पार्टियों के नेताओं ने क्षेत्र को सुविधाओं से महरूम रखा। उनके जीतने के बाद वे दक्षिणी हरियाणा के चहुुंमुखी विकास के लिए भिवानी व महेंद्रगढ में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करवाएं। ताकि इलाके के हजारों युवाओं को रोजगार मिल सके।
वे भिवानी की नई बस्ती में जनसम्पर्क अभियान के तहत एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व श्री पायलट ने महेंद्रगढ के करीब दो दर्जन गांवों में जनसभाएं की और उनके पक्ष में मतदान करने आहवान किया। इन सभी कार्यक्रमों में पुरुषों के अलावा महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी और न ही उनके लिए कोई स्वंय रोजगार के लिए कोई योजनाएं लागू की। जिसके चलते आज महिलाएं अपने अधिकारों से महरूम है। उनको कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी किसान, मजदूर तथा व्यापारियों के हित में भी अनेक नीतियां लागू की जाएगी। उक्त तबके के लिए रियायती दरों पर उचित ऋण उपलब्ध करवाए जाएंगे। ताकि उक्त समाज के लोग अपने खुद के रोजगार स्थापित कर सके। किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा शीघ्र उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका युवा तबके की तरक्की पर पूरा फोकस रहेगा। किसी राष्ट्र का बेस वहां के युवा ही होते है। जितने युवा सक्षम होंगे।वह राष्ट्र उतना ही सुदृढ एवं शक्तिशाली होगा।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की जीवनरेखा नहरी पानी है। किसी भी पार्टी के नेताओं ने इलाके के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोई योजना तैयार ही नहीं करवाई। जिसकी वजह से आज इलाके में फसलों की तो दूर की बात रही। पीने का पानी तक भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उनके विजयी होने के बाद पहली कलम से एसवाईएल नहर को पंजाब की बजाए हिमाचल के रास्ते से हरियाणा में लाया जाएगा।अभी तक जितनी भी सरकारें बनी। किसी ने भी एसवाईएल के प्रति गंभीर नहीं थी। नहरी पानी पहुंचने के बाद ही इलाके का चहुंमुखी विकास हो सकता है।
BYTE : भिवानी-महेंद्रगढ के लोसुपा-बसपा के सांझे उम्मीदवार रमेश राव पायलटConclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 7 मई।
महेंद्रगढ-भिवानी में स्थापित करवाएंगे बडी औद्योगिक इकाईयां :पायलट
भाजपा,कांग्रेस की वजह से पिछड़ा दक्षिणी हरियाणा
भिवानी-महेंद्रगढ के लोसुपा-बसपा के सांझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की वजह से दक्षिणी हरियाणा पिछड़ा है। उक्त इलाके के विकास को लेकर इन दोनों पार्टियों की नियत में खोट था। अगर चाहती तो दक्षिणी हरियाणा का विकास कार्यो की बदौलत पिछडेपन का दाग धोया जा सकता था,लेकिन जानबूझकर इन पार्टियों के नेताओं ने क्षेत्र को सुविधाओं से महरूम रखा। उनके जीतने के बाद वे दक्षिणी हरियाणा के चहुुंमुखी विकास के लिए भिवानी व महेंद्रगढ में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करवाएं। ताकि इलाके के हजारों युवाओं को रोजगार मिल सके।
वे भिवानी की नई बस्ती में जनसम्पर्क अभियान के तहत एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व श्री पायलट ने महेंद्रगढ के करीब दो दर्जन गांवों में जनसभाएं की और उनके पक्ष में मतदान करने आहवान किया। इन सभी कार्यक्रमों में पुरुषों के अलावा महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी और न ही उनके लिए कोई स्वंय रोजगार के लिए कोई योजनाएं लागू की। जिसके चलते आज महिलाएं अपने अधिकारों से महरूम है। उनको कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी किसान, मजदूर तथा व्यापारियों के हित में भी अनेक नीतियां लागू की जाएगी। उक्त तबके के लिए रियायती दरों पर उचित ऋण उपलब्ध करवाए जाएंगे। ताकि उक्त समाज के लोग अपने खुद के रोजगार स्थापित कर सके। किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा शीघ्र उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका युवा तबके की तरक्की पर पूरा फोकस रहेगा। किसी राष्ट्र का बेस वहां के युवा ही होते है। जितने युवा सक्षम होंगे।वह राष्ट्र उतना ही सुदृढ एवं शक्तिशाली होगा।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की जीवनरेखा नहरी पानी है। किसी भी पार्टी के नेताओं ने इलाके के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोई योजना तैयार ही नहीं करवाई। जिसकी वजह से आज इलाके में फसलों की तो दूर की बात रही। पीने का पानी तक भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उनके विजयी होने के बाद पहली कलम से एसवाईएल नहर को पंजाब की बजाए हिमाचल के रास्ते से हरियाणा में लाया जाएगा।अभी तक जितनी भी सरकारें बनी। किसी ने भी एसवाईएल के प्रति गंभीर नहीं थी। नहरी पानी पहुंचने के बाद ही इलाके का चहुंमुखी विकास हो सकता है।
BYTE : भिवानी-महेंद्रगढ के लोसुपा-बसपा के सांझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.