नूंह: जिले के लघु सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल लिए हैं. गुरुग्राम के एडीसी कार्यालय के एक कर्मचारी का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ये सैंपल लिए हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग नूंह ने मेवात कोविड19 टेस्ट मोबाइल वैन की मदद से लघु सचिवालय परिसर में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कर्मचारियों के सैंपल लिए हैं.
जिला नोडल अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते लघु सचिवालय परिसर में सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले 25 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 23 रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और 2 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट रिजेक्ट कर दिया गया था, जिसकी वजह से दोबारा सैंपल लिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सैंपल लेने का सिलसिला जारी रखा जा रहा है. कोरोना संकट में जिन लोगों ने सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी दी हैं. ऐसे लोगों की लगातार जांच की जा रही है. अब विभाग को इन कर्मचारियों की रिपोर्ट आने का इंतजार है.
गौरतलब है कि नूंह में कोरोना के 66 मामले ही सामने आए हैं. इनमें से 65 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. सिर्फ एक ही एक्टिव केस है, जिसकी हालत स्थिर है. हैरत की बात ये है कि कोरोना के शुरूआती दौर में नूंह की हालत बहुत खराब थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता ने नूंह को कोरोना महामारी से मुक्त कर दिया है.