चंडीगढ़: फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के असावटी क्षेत्र में बनाए गए पोलिंग बूथ नंबर-88 से वायरल हुए वीडियो पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने न सिर्फ दोबारा मतदान करवाने के निर्देश दिए बल्कि माइक्रो ऑब्जर्वर सोनल गुलाटी को भी 3 साल के लिए चुनाव प्रक्रिया से सस्पेंड कर दिया है.
हरियाणा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि 19 अप्रैल को बूथ नंबर-88 पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक दोबारा मतदान करवाया जाएगा. इसके अलावा एक अन्य वीडियो, जिसमें एक शख्स ईवीएम के साथ गड़बड़ी कर रहा था उसकी भी जांच की जा रही है.
इंद्रजीत ने बताया कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दूसरी वीडियो कौन से बूथ की है. वहीं बूथ नंबर-88 से वायरल हुए वीडियो पर उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति बार-बार महिलाओं से एक पार्टी के चिह्न पर वोट डलवा रहा था.
हालांकि ये वीडियो उनके संज्ञान में आते ही रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को भेजी गई. जिस पर चुनाव आयोग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दोबारा मतदान के आदेश दिए.
इंद्रजीत ने बताया कि मंत्री बूथ में नहीं जा सकते. इस मामले में कोई लिखित शिकायत देगा तो संबंधित अधिकारी से जांच करवाई जाएगी और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई भी होगी. वहीं माइक्रो ऑब्जर्वर पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऑब्जर्वर्स को बूथ पर नजर रखने के लिए लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें- मतदान में गड़बड़ी करते पोलिंग कर्मचारी का वीडियो वायरल, महिलाओं की जगह डाला वोट
इंद्रजीत ने ये भी बताया कि चुनाव आयोग की हिदायत पर 38 स्थानों पर 90 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. डोर को डबल लॉक कर तीन श्रेणी की सुरक्षा भी रखी गई है. अगर कोई राजनीतिक पार्टी चाहे तो अपने प्रतिनिधि को वहां तैनात कर सकती है.