चंडीगढ़ः चंडीगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल ने अनोखे ढंग से शहर की टूटी व जर्जर हालत की सड़कों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस ने सड़कों में हुए गढ्डों पर चूने से मार्किंग करके बीजेपी के 5 सालों के विकास कार्यों पर तंज कसा.सेल के चेयरमैन यादविंदर मेहता ने कहा कि चाहे किरण खेर, अध्यक्ष संजय टंडन हो या मेयर हो ये उनकी शहर की कैसी चौकीदारी हैं? आपने तो ऐसी चौकीदारी की कि विकास के गड्ढे कर दिए. यादविंदर मेहता ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम के नाकारापन ने चंडीगढ़वासियों का सड़कों में चलना मुश्किल कर दिया है.
शहर की सड़कों पर अब गड्ढों की भरमार है. गड्ढे भी इतने की जिन्हें गिनाना भी मुश्किल है. आज आलम ये है कि वाहन चालकों का निकलना तक मुश्किल हो गया है. किरण खेर व संजय टंडन कॉफी विद खेर व चाय पर चर्चा इन टूटी-फूटी सड़कों व गड्ढों पर आकर करें तो उनको अपने 5 साल की कारगुजारी का आईना खुद दिख जाएगा. यादविंदर मेहता ने आरोप लगाया कि आज सड़कों में खड्डे नहीं बल्कि खड्डों में सड़क हैं. उन्होंने कहा कि हैरानी है कि कुछ समय पहले बनी सड़कें भी टूट चुकी है जिनकी जांच होनी चाहिए.