ETV Bharat / briefs

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सड़कों पर गड्ढे, कांग्रेस ने गोले लगा ऐसे घेरी बीजेपी सरकार - haryana

शहर की सड़कों पर अब गड्ढों की भरमार है. गड्ढे भी इतने की जिन्हें गिनाना भी मुश्किल है. आज आलम ये है कि वाहन चालकों का निकलना तक मुश्किल हो गया है.

सड़क पर पड़े गढ्डे
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 6:05 AM IST

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल ने अनोखे ढंग से शहर की टूटी व जर्जर हालत की सड़कों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस ने सड़कों में हुए गढ्डों पर चूने से मार्किंग करके बीजेपी के 5 सालों के विकास कार्यों पर तंज कसा.सेल के चेयरमैन यादविंदर मेहता ने कहा कि चाहे किरण खेर, अध्यक्ष संजय टंडन हो या मेयर हो ये उनकी शहर की कैसी चौकीदारी हैं? आपने तो ऐसी चौकीदारी की कि विकास के गड्ढे कर दिए. यादविंदर मेहता ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम के नाकारापन ने चंडीगढ़वासियों का सड़कों में चलना मुश्किल कर दिया है.

शहर की सड़कों पर अब गड्ढों की भरमार है. गड्ढे भी इतने की जिन्हें गिनाना भी मुश्किल है. आज आलम ये है कि वाहन चालकों का निकलना तक मुश्किल हो गया है. किरण खेर व संजय टंडन कॉफी विद खेर व चाय पर चर्चा इन टूटी-फूटी सड़कों व गड्ढों पर आकर करें तो उनको अपने 5 साल की कारगुजारी का आईना खुद दिख जाएगा. यादविंदर मेहता ने आरोप लगाया कि आज सड़कों में खड्डे नहीं बल्कि खड्डों में सड़क हैं. उन्होंने कहा कि हैरानी है कि कुछ समय पहले बनी सड़कें भी टूट चुकी है जिनकी जांच होनी चाहिए.

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल ने अनोखे ढंग से शहर की टूटी व जर्जर हालत की सड़कों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस ने सड़कों में हुए गढ्डों पर चूने से मार्किंग करके बीजेपी के 5 सालों के विकास कार्यों पर तंज कसा.सेल के चेयरमैन यादविंदर मेहता ने कहा कि चाहे किरण खेर, अध्यक्ष संजय टंडन हो या मेयर हो ये उनकी शहर की कैसी चौकीदारी हैं? आपने तो ऐसी चौकीदारी की कि विकास के गड्ढे कर दिए. यादविंदर मेहता ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम के नाकारापन ने चंडीगढ़वासियों का सड़कों में चलना मुश्किल कर दिया है.

शहर की सड़कों पर अब गड्ढों की भरमार है. गड्ढे भी इतने की जिन्हें गिनाना भी मुश्किल है. आज आलम ये है कि वाहन चालकों का निकलना तक मुश्किल हो गया है. किरण खेर व संजय टंडन कॉफी विद खेर व चाय पर चर्चा इन टूटी-फूटी सड़कों व गड्ढों पर आकर करें तो उनको अपने 5 साल की कारगुजारी का आईना खुद दिख जाएगा. यादविंदर मेहता ने आरोप लगाया कि आज सड़कों में खड्डे नहीं बल्कि खड्डों में सड़क हैं. उन्होंने कहा कि हैरानी है कि कुछ समय पहले बनी सड़कें भी टूट चुकी है जिनकी जांच होनी चाहिए.

17_3_FBD_HOLI MILAN SAMAROH_
file ...1.2...by link

Download link 
https://we.tl/t-AaKCswCBlO  


एंकर-फरीदाबाद, आपसी भाईचारे का प्रतीक होली पर्व एक दूसरे को भाईचारे से रहने का संदेश देता है वही एक दूसरे के सुख दुख मैं शामिल होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम भी करता है। इसी के चलते बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूरे बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुख्य लोग उपस्थित रहे और एक दूसरे को चंदन का तिलक लगाकर प्रेम प्यार से रहने का संदेश भी दिया। वहीं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहां की होली पर हमेशा से एक दूसरे को प्रेम प्यार से रहने का संदेश देता है और हम सबको प्रेम पूर्व  इस पवित्र त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। 

वीओ- दिखाई दे रहा है यह नजारा है बलल्बगढ का है जहां पर आज विधायक मूलचंद शर्मा ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को  बुलाकर जहां भाईचारे का संदेश दिया वही सभी को चंदन तिलक लगा कर होली की बधाई भी दी। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि होली पर्व हम सबको बड़े ही प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए और पिछले सभी गिले-शिकवे भुलाकर जीवन में आगे बढ़ने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रोड शो में विधानसभा की जनता ने जो उनका सहयोग किया उसको वह सदैव याद रखेंगे और उनका धन्यवाद भी करते हैं कितनी भारी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

बाइट। पंडित मूलचंद शर्मा विधायक बल्लभगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.