भिवानीः भिवानी से राजस्थान जाने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़े जुई, बाढड़ा और सतनाली लिंक रोड की हालत इन दिनों खस्ता है, जिसके चलते हर रोज लोगों को हादसों से गुजरना पड़ता है. सड़क की खस्ता हालत होने के कारण वाहन चालकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इस मार्ग पर करीब 40 किलोमीटर तक की सड़क खतरे से भरी है. यहां पर सड़क पर बने गड्ढ़ों के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई गांवों में सड़क से नुकीले पत्थर निकले हुए है, जो वाहनों के नीचे आने से उछलकर लोगों को चोटिल कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार इस मामले में सरकार के नुमाइंदों व जिला प्रशासन से शिकायत की है पर इसका कोई समाधान नहीं है.
इस मार्ग से हर रोज सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं. दूध बेचने का काम कर रहे राजबीर व युवाओं ने कहा कि इस सड़क की ऐसी हालत पर सरकार ने सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि टूटी सड़क के कारण उनका बड़ा नुकसान हो रहा है.
वहीं वाहन चालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मार्ग से निकलना बड़ा दूभर ही नहीं जानलेवा भी है. इस सड़क वाहन चालक को कदम कदम पर संभल कर चलना पड़ता है. कभी भी टूटी सड़क के गहरे गड्ढों में वाहन पलट सकता है. उन्होंने कहा कि यदि यहां सड़क नई नहीं बनती है, तब तक टूटी सड़क पर पेचवर्क किया जाए, ताकि लोग हादसों से बच सकें.