भिवानी: हरियाणा के भिवानी के 2 शिक्षक स्टेट अवॉर्ड के लिए चयनित किए गए हैं. राज्य सरकार शिक्षक दिवस 2023 के मौके पर 5 सितंबर को इन शिक्षकों को सम्मानित करेगी. शिक्षा के साथ-साथ खेल व समाज सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले भिवानी में मास्टर पवन कुमार और लोहारू कस्बा के शिक्षक पवन कुमार स्वामी को राज्य शिक्षक अवार्ड दिया जाएगा.
आपको बता दें कि भिवानी के लोहारू में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मास्टर पवन कुमार पढ़ाने का काम करते हैं. जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में आगे पहुंचे हैं. केवल विद्यार्थी ही खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़े, बल्कि मास्टर पवन कुमार भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं.
मास्टर पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब 1 दर्जन से अधिक गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. स्काउट क्षेत्र में भी पवन कुमार एक राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त शिक्षक हैं. शिक्षक पवन कुमार ने दिल्ली में आयोजित भाला फेंक खेल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. जबकि इंटरनेशनल मास्टर एथलीट खेल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, जिनकी सेवाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मास्टर पवन कुमार का नाम पुरस्कार के लिए चयनित किया है.
पवन कुमार के मुताबिक, पिछले 25 सालों से जिस भी स्कूल में काम किया वहां उन्होंने छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है. उन्होंने छात्राओं को भी आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं. पवन कुमार ने अपने समस्त अध्यापकों के साथ मिलकर पूरे साल लोहारू शहर व आस-पास झुग्गियों में जाकर विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने का काम किया है. जिससे अब तक 20 से ज्यादा छात्रों का नामांकन इस स्कूल में हुआ है.
विद्यालय प्रबंधन और सभी अध्यापकों को प्रेरित करने वाले पवन कुमार स्वामी के अथक प्रयासों से साल 2021 में जिला स्तरीय प्रधान मंत्री स्वच्छता पुरस्कार विद्यालय को मिला. इसी क्रम में 2022 का खंड स्तरीय स्कूल सौंदर्यीकरण का पुरस्कार भी लोहारू के चुंगी नंबर 7 स्कूल को मिला. खेलों और कला में भी उनकी विशेष रूचि के कारण यह विद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं.
पवन कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में विद्यालय की छात्रा खुशी ने रेड क्रॉस पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया. पवन कुमार स्वयं एक अच्छे एथलीट हैं और ये नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 400 एवं 800 मीटर रेस में कांस्य पदक विजेता हैं. बहुमुखी प्रतिभा के धनी अध्यापक पवन कुमार एक अच्छे लेखक भी हैं. इनके बहुमूल्य विचार शिक्षा सारथी सहित राष्ट्रीय स्तर के पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं. इनकी लिखी हुई कई पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. मास्टर पवन कुमार ने कहा कि उन्हें बड़ा गर्व है कि उनकी सेवाओं को देखते हुए महामहिम राज्यपाल 5 सितंबर को उन्हें राज्य पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
इसके अलावा, भिवानी जिला के कस्बा लोहारू के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत पवन कुमार स्वामी ने कहा कि यह उनके लिए प्रेरणादायी है कि उन्हें राज्य शिक्षक अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है. पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने बच्चों का सर्वांगीण विकास किया है और 2016 से अभी तक 100 फीसदी रिजल्ट रहा है.