ETV Bharat / bharat

Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर - Tips For Propose Day

जीवन में प्यार करने का सपना देखना और उसको पाने की कोशिश करना कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन कई प्रेमी इजहार-ए-इश्क में काफी कमजोर साबित होते हैं. इसीलिए उनके दिल की बात दिल में दफन हो जाती है. लेकिन आप इन तरीकों से अपने इश्क का इजहार बड़ी आसानी से कर सकते हैं...

Propose Day Tips
प्रपोज डे 2023
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:00 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 1:43 PM IST

हर कोई जीवन में प्यार करने का सपना देखता है. पर हर कोई ऐसा खुशनसीब नहीं होता है कि जैसे प्रेम की वह कल्पना करे और उसे मिल जाए. कुछ लोगों को मिल भी जाता है तो उनको अपने दिल की बात कहने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. प्यार करना भले ही आसान माना जाता हो, लेकिन प्रपोज करना बड़ा ही चुनौती वाला काम होता है.

कई दोस्तों को आपने एक तरफा प्यार करते या प्यार के सपने में खोया देखा होगा. कई लोग अकेले में बैठकर खूब तैयारियां करते हैं, लेकिन जैसे ही प्रेमी के सामने जाते हैं तो सुधबुध खो देते हैं. आपने कई दोस्तों को देखा होगा कि वे ये..वो..मैं...तुम...से आगे कुछ बोल ही नहीं पाते हैं.

Propose Day Tips
प्रपोज करने के कार्ड

वेलेंटाइन डे पर अगर आपको ऐसा मौका मिलता है और आप अपनी तैयारी व जानकारी के अभाव में प्रपोज करने से रह न जाएं. इसलिए आपको जरूरी जानकारियां देने की पहल कर रहे हैं. अगर आप इन बातों का ध्यान देंगे तो आपको इजहार करने में आसानी होगी. चाहे गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड किसी से प्रपोज करने में कोई मुश्किल नहीं होगी.

Propose Day Tips
प्रपोज करने का तरीका

हम बता रहे हैं प्रपोज करने के कुछ रोमांचक टिप्स, जिनको आप अपनी सुविधा के अनुसार आजमा सकते हैं...

  1. आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के घर के रास्ते को सजा सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि इससे उसकी निजता भंग न होती हो.
  2. अगर आपका प्रेमी या प्रेमिका वर्किंग है तो उसको उसके ऑफिस तक ले जाने या वहां से घर तक लाने के लिए एक डेकोरेटेड गाड़ी अरेंज कर सकते हैं.
  3. अगर आप अधिक पैसे खर्च करना चाहते हैं तो विज्ञापन वाली होर्डिंग पर अपने दिल की बात इशारों में लिखवा सकते हैं.
  4. यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड आपके साथ कहीं जाने को राजी हो तो उसके पसंदीदा स्थान पर ले जाकर अपने दिल की बात कह सकते हैं.
  5. यदि आप सामने जाकर कुछ कहने में हिचकिचाते हों तो आप एक वीडियो मैसेज या कोई सुंदर सा गाना भेज कर भी अपने मन की बात कह सकते हैं.
  6. यदि आपके प्रेमी को रोमांचक चीजें पसंद हो तो आप रॉक क्लाइंबिंग और अंडर वाटर डाइविंग तो रॉक क्लाइंबिंग जैसी चीजे भी आजमा सकते हैं.
  7. ग्रीटिंग कार्ड्स का जमाना भले ही पुराना हो लेकिन ऐसे मौके पर आपकी बड़ी मदद कर सकता है. एक खूबसूरत मैसेज वाला ग्रीटिंग कार्ड आपके मन की बात आपके प्रेमी तक पहुंचा देगा.
  8. कुरियर या पोस्ट से कोई खूबसूरत गिफ्ट भेजकर भी आप अपने प्रेमी को अपना बनाने की कोशिश कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें.. Propose Day 2023 : ऐसे करें इजहार-ए-इश्क, यादगार हो सकता है पल

हर कोई जीवन में प्यार करने का सपना देखता है. पर हर कोई ऐसा खुशनसीब नहीं होता है कि जैसे प्रेम की वह कल्पना करे और उसे मिल जाए. कुछ लोगों को मिल भी जाता है तो उनको अपने दिल की बात कहने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. प्यार करना भले ही आसान माना जाता हो, लेकिन प्रपोज करना बड़ा ही चुनौती वाला काम होता है.

कई दोस्तों को आपने एक तरफा प्यार करते या प्यार के सपने में खोया देखा होगा. कई लोग अकेले में बैठकर खूब तैयारियां करते हैं, लेकिन जैसे ही प्रेमी के सामने जाते हैं तो सुधबुध खो देते हैं. आपने कई दोस्तों को देखा होगा कि वे ये..वो..मैं...तुम...से आगे कुछ बोल ही नहीं पाते हैं.

Propose Day Tips
प्रपोज करने के कार्ड

वेलेंटाइन डे पर अगर आपको ऐसा मौका मिलता है और आप अपनी तैयारी व जानकारी के अभाव में प्रपोज करने से रह न जाएं. इसलिए आपको जरूरी जानकारियां देने की पहल कर रहे हैं. अगर आप इन बातों का ध्यान देंगे तो आपको इजहार करने में आसानी होगी. चाहे गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड किसी से प्रपोज करने में कोई मुश्किल नहीं होगी.

Propose Day Tips
प्रपोज करने का तरीका

हम बता रहे हैं प्रपोज करने के कुछ रोमांचक टिप्स, जिनको आप अपनी सुविधा के अनुसार आजमा सकते हैं...

  1. आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के घर के रास्ते को सजा सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि इससे उसकी निजता भंग न होती हो.
  2. अगर आपका प्रेमी या प्रेमिका वर्किंग है तो उसको उसके ऑफिस तक ले जाने या वहां से घर तक लाने के लिए एक डेकोरेटेड गाड़ी अरेंज कर सकते हैं.
  3. अगर आप अधिक पैसे खर्च करना चाहते हैं तो विज्ञापन वाली होर्डिंग पर अपने दिल की बात इशारों में लिखवा सकते हैं.
  4. यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड आपके साथ कहीं जाने को राजी हो तो उसके पसंदीदा स्थान पर ले जाकर अपने दिल की बात कह सकते हैं.
  5. यदि आप सामने जाकर कुछ कहने में हिचकिचाते हों तो आप एक वीडियो मैसेज या कोई सुंदर सा गाना भेज कर भी अपने मन की बात कह सकते हैं.
  6. यदि आपके प्रेमी को रोमांचक चीजें पसंद हो तो आप रॉक क्लाइंबिंग और अंडर वाटर डाइविंग तो रॉक क्लाइंबिंग जैसी चीजे भी आजमा सकते हैं.
  7. ग्रीटिंग कार्ड्स का जमाना भले ही पुराना हो लेकिन ऐसे मौके पर आपकी बड़ी मदद कर सकता है. एक खूबसूरत मैसेज वाला ग्रीटिंग कार्ड आपके मन की बात आपके प्रेमी तक पहुंचा देगा.
  8. कुरियर या पोस्ट से कोई खूबसूरत गिफ्ट भेजकर भी आप अपने प्रेमी को अपना बनाने की कोशिश कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें.. Propose Day 2023 : ऐसे करें इजहार-ए-इश्क, यादगार हो सकता है पल

Last Updated : Feb 9, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.