ETV Bharat / bharat

Rajasthan : मोनू मानेसर का वायरल हुआ एक और वीडियो! महिला से बॉडी मसाज की बात कह रहा आरोपी - जुनैद हत्याकांड मामले में अजमेर जेल में बंद

बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में अजमेर जेल में बंद आरोपी मोनू मानेसर का एक और वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो थाईलैंड का है.

Another video of Monu Manesar went viral
Another video of Monu Manesar went viral
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 9:19 PM IST

भरतपुर. बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड के मामले में अजमेर जेल में बंद आरोपी मोनू मानेसर का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में एक और वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी मोनू मानेसर एक महिला से बॉडी मसाज को लेकर बात कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाईलैंड का है. मोनू मानेसर का मोबाइल हरियाणा पुलिस के पास जब्त है. वहीं, आए दिन सामने आ रहे वीडियो की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.

वर्तमान में वायरल हो रहे वीडियो में मोनू मानेसर होटल के रूम में एक महिला से बॉडी मसाज करने की बात कह रहा है. करीब 23 सेकंड के इस वायरल वीडियो में आरोपी बेड पर लेटे हुए एक महिला से बात कर रहा है. बता दें कि इससे पहले भी मोनू मानेसर के कई वीडियो सामने आ चुके है. इससे पहले मोनू मानेसर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच हुई बातचीत का वीडियो कॉल सामने आया था और फिर उसके बाद महिलाओं से अश्लील वीडियो चैट भी वायरल हुआ था. इन वीडियो को लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल आरोपी मोनू मानेसर का फोन हरियाणा पुलिस के पास है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो चैट के बाद अब मोनू मानेसर का अश्लील वीडियो कॉल हुआ वायरल

कल ही अजमेर जेल शिफ्ट हुआ है आरोपी - 15 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहे मोनू मानेसर को केंद्रीय कारागृह सेवर से अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया. मोनू मानेसर को सुरक्षा कारणों से अजमेर जेल शिफ्ट किया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर को सेवर जेल में कैद रखना आसान नहीं था. इससे पहले मोनू मानेसर का लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत का वीडियो भी सामने आया था. ऐसे में बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर के लॉरेंस बिश्नोई से भी संपर्क थे. पुलिस इन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

यह है पूरा मामलाः गौरतलब है कि 13 फरवरी की रात को भरतपुर के मेवात क्षेत्र के नासिर, जुनैद को पकड़ने के लिए आरोपियों ने अलवर-नूंह के बॉर्डर पर नाकाबंदी की थी. लेकिन उस रात गाड़ियों का मूवमेंट नहीं हुआ और गौरक्षक कुछ नहीं कर पाए. उसके बाद 14 फरवरी की रात और 15 फरवरी की अल सुबह हरियाणा की दो टीमों के साथ नूंह की भी एक टीम जुड़ गई. ऐसे में तीन टीमें एकजुट हो गईं, जिन्होंने नासिर और जुनैद का अपहरण कर लिया. गौतस्करी के शक में मारपीट की और उनसे गौतस्करी की गाड़ियों को लेकर पूछताछ भी की.

इसे भी पढ़ें - मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो वायरल, हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए आएगी भरतपुर

इस दौरान ये लोग नासिर और जुनैद के साथ लाठी, सरिया से गंभीर रूप से मारपीट कर चुके थे. इसके बाद सभी आरोपी, नासिर, जुनैद को हरियाणा पुलिस के पास लेकर पहुंचे, लेकिन नासिर, जुनैद की गंभीर हालत को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया. जब हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया तो ये लोग नासिर और जुनैद को भिवानी के पास ले गए, जहां पहले नासिर की गला दबाकर हत्या की, जबकि जुनैद की पहले ही फिरोजपुर झिरका में मारपीट के दौरान मौत हो चुकी थी. उसके बाद दोनों शवों को गाड़ी में डालकर, पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस मोनू मानेसर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

भरतपुर. बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड के मामले में अजमेर जेल में बंद आरोपी मोनू मानेसर का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में एक और वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी मोनू मानेसर एक महिला से बॉडी मसाज को लेकर बात कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाईलैंड का है. मोनू मानेसर का मोबाइल हरियाणा पुलिस के पास जब्त है. वहीं, आए दिन सामने आ रहे वीडियो की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.

वर्तमान में वायरल हो रहे वीडियो में मोनू मानेसर होटल के रूम में एक महिला से बॉडी मसाज करने की बात कह रहा है. करीब 23 सेकंड के इस वायरल वीडियो में आरोपी बेड पर लेटे हुए एक महिला से बात कर रहा है. बता दें कि इससे पहले भी मोनू मानेसर के कई वीडियो सामने आ चुके है. इससे पहले मोनू मानेसर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच हुई बातचीत का वीडियो कॉल सामने आया था और फिर उसके बाद महिलाओं से अश्लील वीडियो चैट भी वायरल हुआ था. इन वीडियो को लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल आरोपी मोनू मानेसर का फोन हरियाणा पुलिस के पास है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो चैट के बाद अब मोनू मानेसर का अश्लील वीडियो कॉल हुआ वायरल

कल ही अजमेर जेल शिफ्ट हुआ है आरोपी - 15 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहे मोनू मानेसर को केंद्रीय कारागृह सेवर से अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया. मोनू मानेसर को सुरक्षा कारणों से अजमेर जेल शिफ्ट किया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर को सेवर जेल में कैद रखना आसान नहीं था. इससे पहले मोनू मानेसर का लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत का वीडियो भी सामने आया था. ऐसे में बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर के लॉरेंस बिश्नोई से भी संपर्क थे. पुलिस इन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

यह है पूरा मामलाः गौरतलब है कि 13 फरवरी की रात को भरतपुर के मेवात क्षेत्र के नासिर, जुनैद को पकड़ने के लिए आरोपियों ने अलवर-नूंह के बॉर्डर पर नाकाबंदी की थी. लेकिन उस रात गाड़ियों का मूवमेंट नहीं हुआ और गौरक्षक कुछ नहीं कर पाए. उसके बाद 14 फरवरी की रात और 15 फरवरी की अल सुबह हरियाणा की दो टीमों के साथ नूंह की भी एक टीम जुड़ गई. ऐसे में तीन टीमें एकजुट हो गईं, जिन्होंने नासिर और जुनैद का अपहरण कर लिया. गौतस्करी के शक में मारपीट की और उनसे गौतस्करी की गाड़ियों को लेकर पूछताछ भी की.

इसे भी पढ़ें - मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो वायरल, हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए आएगी भरतपुर

इस दौरान ये लोग नासिर और जुनैद के साथ लाठी, सरिया से गंभीर रूप से मारपीट कर चुके थे. इसके बाद सभी आरोपी, नासिर, जुनैद को हरियाणा पुलिस के पास लेकर पहुंचे, लेकिन नासिर, जुनैद की गंभीर हालत को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया. जब हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया तो ये लोग नासिर और जुनैद को भिवानी के पास ले गए, जहां पहले नासिर की गला दबाकर हत्या की, जबकि जुनैद की पहले ही फिरोजपुर झिरका में मारपीट के दौरान मौत हो चुकी थी. उसके बाद दोनों शवों को गाड़ी में डालकर, पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस मोनू मानेसर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated : Sep 23, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.