ETV Bharat / bharat

एक्सपायर्ड किट से बजरंग पूनिया का डोप टेस्ट करने पहुंची नाडा की टीम, पहलवान ने वीडियो जारी कर खोली पोल, बृजभूषण पर लगाए आरोप - बजरंग पूनिया का डोप टेस्ट

Bajrang Punia dope test from expired Kit: पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. बजरंग पूनिया ने बताया की डोप टेस्ट लेने आई टीम अपने साथ एस्पायरी किट लाई है.

Bajrang Punia dope test from expired Kit
Bajrang Punia dope test from expired Kit
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 10:21 PM IST

एक्सपायर्ड किट से बजरंग पूनिया का डोप टेस्ट लेने पहुंची नाडा की टीम, देखें वीडियो

सोनीपत: पहलवान बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. दरअसल नाडा की टीम पहलवान बजरंग पूनिया का डोप टेस्ट लेने आई थी. इस दौरान बजरंग पूनिया ने देखा कि नाडा की टीम टेस्ट के लिए जिस किट को लाई है, वो एक्सपायर हो चुकी है. इसके बाद बजरंग ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सारे घटनाक्रम को बताया. वीडियो में बजरंग पूनिया ने पूरी आपबीती बताई.

डोप टेस्ट लेने के लिए नाडा वाले आए हुए हैं. फिर ये कह देंगे कि खिलाड़ी डोप खाते हैं. ये एक्सपायर हुई किट लेकर आए हैं. ये किट 2 फरवरी को एक्सपायर हो चुकी है. हम कोई टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे. मैंने सर्जरी करवाई थी. ये सर्जरी के बाद दूसरा सैंपल है. जब से हम प्रोटेस्ट पर बैठे हैं ये आठवां या नौंवा सैंपल लेने आए हैं. ये तो जब की बात है जब हम कोई टूर्नामेंट नहीं खेल रहे. अगर खिलाड़ी सैंपल ना दें तो ये बैन लगा देते हैं. चलो ये तो मैंने देख लिया, अगर किसी जूनियर बच्चे का टेस्ट ले रहे हो, वो तो चेक भी नहीं करेगा. मेरे पास तो डॉक्टर की टीम है. जिसने ये चेक कर लिया. -बजरंग पूनिया, पहलवान

ऐसे ही बजरंग पूनिया ने एक एक कर डोप टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली किट के इक्विपमेंट को दिखाया जो सारे एक्सपायर हो चुके हैं. डोप टेस्ट करने वाला बजरंग पूनिया से वीडियो में खुद को ना दिखाने की अपील करता है. जिसके बाद पूनिया कहते हैं कि इसमें आपकी गलती नहीं है. बल्कि आपके ऊपर जो मगरमच्छ हैं. वो खिलाड़ियों को जानबूझकर फंसा रहे हैं.

मैं नाम नहीं लूंगा. एक लड़की जो केस में है, जो नहीं टूटी, उसको भी बृजभूषण के लोगों ने ये बोला है कि डोप वाले आए होंगे. उसको जबरदस्ती डोप में फंसाया गया है. क्योंकि उसने बृजभूषण के सामने हार नहीं मानी. ये लोग किसी को पैसे दे रहे हैं. किसी को डरा रहे हैं. अब डोप की बारी आ गई. उन्होंने खुद बोला कि डोप वाले आ गए होंगे घर, ध्यान रखना. -बजरंग पूनिया, पहलवान

बजरंग पूनिया ने सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि अगर डॉक्टरों की टीम आपका डोप टेस्ट लेने आए तो उनकी किट को चेक कर लें. कहीं एक्सपायर किट से आपका टेस्ट लिया जाए. उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो सकता है. बता दें कि किसी भी खिलाड़ी का किसी भी वक्त डोप टेस्ट लिया जा सकता है. ये टेस्ट नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी या फिर WADA (वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) की तरफ से कराए जाते हैं. मूल रूप से एथलीटों के शरीर में प्रतिबंधित पदार्थों का पता लगाने के लिए डोप टेस्ट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों की नई तारीखों का ऐलान होते ही एक्शन में आए पहलवान, जानिए कौन सी बड़ी बात बोली

ये भी पढ़ें- Asian Games Trials Controversy: विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट पर साधा निशाना, पहलवान विशाल और अंतिम पंघाल पर कही ये बात

ये खबर भी पढ़ें : Wrestling Federation of India की सदस्यता खत्म होने के बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने निकाली भड़ास

एक्सपायर्ड किट से बजरंग पूनिया का डोप टेस्ट लेने पहुंची नाडा की टीम, देखें वीडियो

सोनीपत: पहलवान बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. दरअसल नाडा की टीम पहलवान बजरंग पूनिया का डोप टेस्ट लेने आई थी. इस दौरान बजरंग पूनिया ने देखा कि नाडा की टीम टेस्ट के लिए जिस किट को लाई है, वो एक्सपायर हो चुकी है. इसके बाद बजरंग ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सारे घटनाक्रम को बताया. वीडियो में बजरंग पूनिया ने पूरी आपबीती बताई.

डोप टेस्ट लेने के लिए नाडा वाले आए हुए हैं. फिर ये कह देंगे कि खिलाड़ी डोप खाते हैं. ये एक्सपायर हुई किट लेकर आए हैं. ये किट 2 फरवरी को एक्सपायर हो चुकी है. हम कोई टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे. मैंने सर्जरी करवाई थी. ये सर्जरी के बाद दूसरा सैंपल है. जब से हम प्रोटेस्ट पर बैठे हैं ये आठवां या नौंवा सैंपल लेने आए हैं. ये तो जब की बात है जब हम कोई टूर्नामेंट नहीं खेल रहे. अगर खिलाड़ी सैंपल ना दें तो ये बैन लगा देते हैं. चलो ये तो मैंने देख लिया, अगर किसी जूनियर बच्चे का टेस्ट ले रहे हो, वो तो चेक भी नहीं करेगा. मेरे पास तो डॉक्टर की टीम है. जिसने ये चेक कर लिया. -बजरंग पूनिया, पहलवान

ऐसे ही बजरंग पूनिया ने एक एक कर डोप टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली किट के इक्विपमेंट को दिखाया जो सारे एक्सपायर हो चुके हैं. डोप टेस्ट करने वाला बजरंग पूनिया से वीडियो में खुद को ना दिखाने की अपील करता है. जिसके बाद पूनिया कहते हैं कि इसमें आपकी गलती नहीं है. बल्कि आपके ऊपर जो मगरमच्छ हैं. वो खिलाड़ियों को जानबूझकर फंसा रहे हैं.

मैं नाम नहीं लूंगा. एक लड़की जो केस में है, जो नहीं टूटी, उसको भी बृजभूषण के लोगों ने ये बोला है कि डोप वाले आए होंगे. उसको जबरदस्ती डोप में फंसाया गया है. क्योंकि उसने बृजभूषण के सामने हार नहीं मानी. ये लोग किसी को पैसे दे रहे हैं. किसी को डरा रहे हैं. अब डोप की बारी आ गई. उन्होंने खुद बोला कि डोप वाले आ गए होंगे घर, ध्यान रखना. -बजरंग पूनिया, पहलवान

बजरंग पूनिया ने सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि अगर डॉक्टरों की टीम आपका डोप टेस्ट लेने आए तो उनकी किट को चेक कर लें. कहीं एक्सपायर किट से आपका टेस्ट लिया जाए. उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो सकता है. बता दें कि किसी भी खिलाड़ी का किसी भी वक्त डोप टेस्ट लिया जा सकता है. ये टेस्ट नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी या फिर WADA (वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) की तरफ से कराए जाते हैं. मूल रूप से एथलीटों के शरीर में प्रतिबंधित पदार्थों का पता लगाने के लिए डोप टेस्ट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों की नई तारीखों का ऐलान होते ही एक्शन में आए पहलवान, जानिए कौन सी बड़ी बात बोली

ये भी पढ़ें- Asian Games Trials Controversy: विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट पर साधा निशाना, पहलवान विशाल और अंतिम पंघाल पर कही ये बात

ये खबर भी पढ़ें : Wrestling Federation of India की सदस्यता खत्म होने के बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने निकाली भड़ास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.