चंडीगढ़: हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की मंगेतर परी बिश्नोई को जल्द ही हरियाणा कैडर मिलने वाला है. राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली परी बिश्नोई सिक्किम कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. परी बिश्नोई की सगाई इसी साल मई महीने में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई के साथ हुई है. परी बिश्नोई ने पेरेंट्स की देखभाल का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से सिक्कर कैडर से हरियाणा कैडर में बदलने के लिए आवेदन किया था. इस बाबत केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार से NOC मांगी थी.
बीजेपी विधायक भव्य विश्नोई से हुई है परी की सगाई: दरअसल परी बिश्नोई की सगाई हरियाणा के आदमपुर से विधायक और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई से हो चुकी है. इन दिनों उनकी शादी की तैयारी की चल रही है. परी बिश्नोई 2020 कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. भव्य बिश्नोई से सगाई होने के बाद उन्होंने हरियाणा कैडर में नियुक्ति के लिए आवेदन किया था. हरियाणा सरकार ने एनओसी को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसे केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा. माना जा रहा है कि इसके बाद परी बिश्नोई का कैडर हरियाणा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने राजस्थान की IAS से की सगाई, कई दिग्गज हुए शामिल, देखें तस्वीरें
कैडर बदलने के लिए परी बिश्नोई ने दिया था आवेदन: उनके इस आवेदन को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है, और अपनी ओर से उनकी हरियाणा कैडर में नियुक्ति के लिए एनओसी जारी कर दी है. इसके बाद अब उनको जल्दी हरियाणा कैडर मिल जाएगा. यानी उसके बाद सिक्किम कैडर की आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई हरियाणा कैडर में शामिल हो जाएंगी. वहीं कुलदीप बिश्नोई के दूसरे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई सृष्टि बिश्नोई अरोड़ा से हुई है. जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक दोनों भाइयों की शादी हो सकती है.
कौन हैं परी बिश्नोई?: परी बिश्नोई हरियाणा के वर्तमान में सबसे कम उम्र के विधायक भव्य बिश्नोई की मंगेतर हैं. राजस्थान के बीकानेर जिले के काकड़ा गांव में जन्मी परी बिश्नोई शुरू से पढ़ाई में अच्छी रही हैं. शुरू से उनना सपना आईएएस बनने का था. परी बिश्नोई वर्तमान में सिक्किम की राजधानी गंगटोक में SDM के पद पर कार्यरत हैं. परी की मां सुशीला विश्नोई जीआरपी में एक पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनके पिता मनीराम बिश्नोई पेशे से वकील हैं.
सीएम ने क्या किया था वादा?: 7 सितंबर को हरियाणा के हिसार में बिश्नोई मंदिर में गुरु जंभेश्वर भगवान के जन्म उत्सव पर एक कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी शिरकत करने पहुंचे थे. तब मंच पर हरियाणा विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाने की बात उठी. इस दौरान मंच से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बुडिया ने भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाने की मांग करते हुए कहा था 'सीएम साहब विधानसभा में भव्य बिश्नोई ही कुंवारा सदस्य है, जिसने अभी तक शादी नहीं की है. शादी से पहले कार्ड पर मिनिस्टर लिख दें, तो कार्ड का वजन बढ़ जाएगा. पूरा बिश्नोई समाज आपको पलकों पर बैठाएगा.' इस मांग पर सीएम ने बहुत ही सहज अंदाज में कहा था, 'वो भी कुंवारे हैं लेकिन जल्द ही भव्य को इस श्रेणी से बाहर निकाल देंगे.' माना जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल ने बिश्नोई समाज को साधने के लिए एख बड़ा दांव खेला है.
कौन हैं भव्य बिश्नोई?: बता दें कि भव्य बिश्नोई इस वक्त हरियाणा के आदमपुर से विधायक हैं. उन्होंने पिता कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से इतीफा दे दिया था, जिसके बाद आदमपुर सीट खाली हुई थी. उसके बाद भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी तरफ से चुनाव लड़ा था. जिसमें उनकी जीत हुई थी. भव्य बिश्नोई हरियाणा में सबसे कम उम्र के बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने इस चुनाव में करीब 15,700 वोट से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया था. इस वजह से भव्य बिश्नोई के मंत्री बनने की उम्मीद कम बताई जाती है.