ETV Bharat / bharat

CAA विरोध : लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी की मौत, योगी बोले- उपद्रवियों की संपत्ति जब्त होगी - समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई इलाकों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन हसनगंज इलाके में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. पूरे प्रदेश में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के मद्देनजर किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. पढे़ं पूरा विवरण.

no-permission-for-protest-as-section-144-in-place-says-up-police
CAA के खिलाफ UP में आज विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:37 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 9:08 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई इलाकों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन हसनगंज इलाके में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. यहां पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके अलावा पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की गई. पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए एक प्रदर्शनकारी की मौत होने की खबर है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मौत गोली लगने से हुई है या किसी और कारण से.

हालांकि, अन्य इलाकों में प्रदर्शन के हिंसक होने की कोई खबर नहीं है. उग्र प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मधेगंज पुलिस चौकी पर हमला कर दिया.

लखनऊ में बवाल के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोध के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

इस दौरान उन्होंने यहां जमकर तोड़फोड़ की और यहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी. इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है. भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

प्रदर्शनकारियों ने बस जलाई
लखनऊ में उग्र हुआ प्रदर्शन

लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने कहा, 'अब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. गलियों से जो भीड़ आ रही थी, उन्हें गलियों में खदेड़ दिया है. अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.'

लखनऊ में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इसी बीच उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि पूरे प्रदेश में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के मद्देनजर किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है.

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
लखनऊ में विरोध प्रदर्शन

सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में 19 दिसम्‍बर से धारा 144 लगी हुई है. अत: मैं सभी अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे इस दिन अपने बच्‍चों को कहीं भी जाने के लिये प्रेरित न करें. उन्‍हें प्रदर्शन में जाने से मना करें, नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह

पढ़ें : CAA विरोध : दिल्ली के नार्थ-ईस्ट जिले में धारा 144 लागू, आठ गिरफ्तार

गौरतलब है कि 19 दिसम्‍बर को समाजवादी पार्टी ने CAA तथा कुछ अन्‍य मुद्दों को लेकर हर जिला मुख्‍यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कुछ अन्‍य संगठनों ने भी ऐसे प्रदर्शन का कार्यक्रम की योजना बनाई है.

no-permission-for-protest-as-section-144-in-place-says-up-police
डीजीपी ओपी सिंह का ट्वीट

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है. पार्टी के मुताबिक, धरना प्रदर्शन के प्रमुख मुद्दे प्रदेश में बेटियों पर बढ़ता अत्याचार, नागरिकता कानून, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर हर जिला मुख्यालाय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

no-permission-for-protest-as-section-144-in-place-says-up-police
ट्वीट सौ. @samajwadiparty

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई इलाकों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन हसनगंज इलाके में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. यहां पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके अलावा पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की गई. पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए एक प्रदर्शनकारी की मौत होने की खबर है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मौत गोली लगने से हुई है या किसी और कारण से.

हालांकि, अन्य इलाकों में प्रदर्शन के हिंसक होने की कोई खबर नहीं है. उग्र प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मधेगंज पुलिस चौकी पर हमला कर दिया.

लखनऊ में बवाल के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोध के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

इस दौरान उन्होंने यहां जमकर तोड़फोड़ की और यहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी. इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है. भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

प्रदर्शनकारियों ने बस जलाई
लखनऊ में उग्र हुआ प्रदर्शन

लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने कहा, 'अब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. गलियों से जो भीड़ आ रही थी, उन्हें गलियों में खदेड़ दिया है. अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.'

लखनऊ में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इसी बीच उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि पूरे प्रदेश में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के मद्देनजर किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है.

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
लखनऊ में विरोध प्रदर्शन

सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में 19 दिसम्‍बर से धारा 144 लगी हुई है. अत: मैं सभी अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे इस दिन अपने बच्‍चों को कहीं भी जाने के लिये प्रेरित न करें. उन्‍हें प्रदर्शन में जाने से मना करें, नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह

पढ़ें : CAA विरोध : दिल्ली के नार्थ-ईस्ट जिले में धारा 144 लागू, आठ गिरफ्तार

गौरतलब है कि 19 दिसम्‍बर को समाजवादी पार्टी ने CAA तथा कुछ अन्‍य मुद्दों को लेकर हर जिला मुख्‍यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कुछ अन्‍य संगठनों ने भी ऐसे प्रदर्शन का कार्यक्रम की योजना बनाई है.

no-permission-for-protest-as-section-144-in-place-says-up-police
डीजीपी ओपी सिंह का ट्वीट

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है. पार्टी के मुताबिक, धरना प्रदर्शन के प्रमुख मुद्दे प्रदेश में बेटियों पर बढ़ता अत्याचार, नागरिकता कानून, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर हर जिला मुख्यालाय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

no-permission-for-protest-as-section-144-in-place-says-up-police
ट्वीट सौ. @samajwadiparty
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 19, 2019, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.