कोलकाता: ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि लोकसभा चुनाव की आड़ में नरेंद्र मोदी बंगाल में समानांतर सरकार चला रहे हैं.
ममता ने कहा कि वे सबकुछ खामोशी से सहन कर रही हैं. हमारी शालीनता को हमारी कमजोरी समझने की गलती न करें.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरा और पश्चिम बंगाल का अपमान किया है. आप मुझे सरकार नहीं चलाने दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी कई मौकों पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी कर चुकी हैं. पिछले दिनों पुरुलिया में आयोजित एक चुनावी रैली में ममता ने कहा था कि वे मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ लगाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'
इसके बाद पीएम मोदी ने ममता पर चुटकी लेते हुए कहा था कि वे ममता के थप्पड़ को आशीर्वाद समझ कर स्वीकार कर लेंगे.
ममता ने एक अन्य बयान में कहा था कि वे नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री नहीं मानती हैं.
चक्रवात फानी के दौरान भी ममता और केंद्र सरकार के आमने सामने होने की खबरें सामने आई थीं. ममता ने कथित तौर से कहा थी कि वे नौकर नहीं हैं, कि जब भी बुलाया जाए, वहां जाएंगी.