ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली जल बोर्ड का हैरान कर देने वाला काम! 8 महीने से बंद था मकान, पानी का बिल भेजा 10 लाख रुपए

दिल्ली में एक शख्स का पानी का बिल 10.49 लाख रुपए रुपए आया है, जबकि वो आठ महीने से विदेश गया था.

दिल्ली जल बोर्ड ने एक शख्स को भेजा 10.49 लाख का पानी बिल
दिल्ली जल बोर्ड ने एक शख्स को भेजा 10.49 लाख का पानी बिल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: जरा सोचिए, अगर आपने महीनों पानी यूज ही न किया हो और आपका बिल लाखों रुपए तो क्या हो...जी हां, सोच में पड़ गए ना...ऐसा सच में हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली जलबोर्ड ने एक शख्स को 8 माह का पानी का बिल 10 लाख 49 हजार रुपए भेजा है, वो भी तब जब इस दौरान उपभोक्ता विदेश गए हुए थे और उनका मकान बंद था.

दरअसल, दिल्ली में अब एक फिर पानी बिल को लेकर सियायत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीते दिनों पहले कहा था कि राजधानी में किसी को पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल जिस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन बिल फाड़कर फेक देना, आगे से कोई बिल नहीं आएगा. वहीं, दिल्ली भाजपा ने अब इस पर पलटवार किया.

भाजपा के प्रवक्ता शंकर कपूर ने आज पश्चिम दिल्ली के एक उपभोक्ता का पानी का बिल एक्स पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि तिलक नगर विधानसभा के उपभोक्ता ने 2019 में अपना मकान बनाया था, तभी नया मीटर लगाया और तब से दिसंबर 2023 तक उन्हें सामान्य उपभोक्ता की तरह प्रति दो माह में 3500 रुपए के आसपास दिल्ली जलबोर्ड की ओर से बिल मिलता था. दिसंबर 2023 में अंतिम बिल भर कर उपभोक्ता विदेश चले गये और अब जब दिवाली से दो चार दिन पूर्व लौटे तो 10 लाख रुपए से अधिक का पानी बिल देख स्तब्ध रह गए.

दिल्ली में एक शख्स को आया 10.49 लाख का वाटर बिल
दिल्ली में एक शख्स को आया 10.49 लाख का वाटर बिल (ETV BHARAT)

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा: भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "दिल्ली जलबोर्ड उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिल भेज रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता उनका समाधान करने के बजाय आराजक ब्यानबाज़ी कर रहे हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल गली गली घूमकर रोज कह रहे हैं, की पानी के जो बढ़े बिल आपको मिल रहे हैं उनको ना भरें, फरवरी में फिर से सत्ता में आऊंगा और बिल माफ कर दूंगा." प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि इसके जवाब में लोग पूछ रहे हैं कि आज भी तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, आज कौन पानी का बिल माफ करने से रोक रहा है?

पानी बिल माफी का एलान: बता दें, अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा के दौरान लोगों से कहा था, "दिल्ली में किसी को भी पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद सभी के पानी बिल माफ कर दिए जाएंगे, आगे से कोई बिल नहीं आएगा."

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: जरा सोचिए, अगर आपने महीनों पानी यूज ही न किया हो और आपका बिल लाखों रुपए तो क्या हो...जी हां, सोच में पड़ गए ना...ऐसा सच में हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली जलबोर्ड ने एक शख्स को 8 माह का पानी का बिल 10 लाख 49 हजार रुपए भेजा है, वो भी तब जब इस दौरान उपभोक्ता विदेश गए हुए थे और उनका मकान बंद था.

दरअसल, दिल्ली में अब एक फिर पानी बिल को लेकर सियायत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीते दिनों पहले कहा था कि राजधानी में किसी को पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल जिस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन बिल फाड़कर फेक देना, आगे से कोई बिल नहीं आएगा. वहीं, दिल्ली भाजपा ने अब इस पर पलटवार किया.

भाजपा के प्रवक्ता शंकर कपूर ने आज पश्चिम दिल्ली के एक उपभोक्ता का पानी का बिल एक्स पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि तिलक नगर विधानसभा के उपभोक्ता ने 2019 में अपना मकान बनाया था, तभी नया मीटर लगाया और तब से दिसंबर 2023 तक उन्हें सामान्य उपभोक्ता की तरह प्रति दो माह में 3500 रुपए के आसपास दिल्ली जलबोर्ड की ओर से बिल मिलता था. दिसंबर 2023 में अंतिम बिल भर कर उपभोक्ता विदेश चले गये और अब जब दिवाली से दो चार दिन पूर्व लौटे तो 10 लाख रुपए से अधिक का पानी बिल देख स्तब्ध रह गए.

दिल्ली में एक शख्स को आया 10.49 लाख का वाटर बिल
दिल्ली में एक शख्स को आया 10.49 लाख का वाटर बिल (ETV BHARAT)

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा: भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "दिल्ली जलबोर्ड उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिल भेज रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता उनका समाधान करने के बजाय आराजक ब्यानबाज़ी कर रहे हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल गली गली घूमकर रोज कह रहे हैं, की पानी के जो बढ़े बिल आपको मिल रहे हैं उनको ना भरें, फरवरी में फिर से सत्ता में आऊंगा और बिल माफ कर दूंगा." प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि इसके जवाब में लोग पूछ रहे हैं कि आज भी तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, आज कौन पानी का बिल माफ करने से रोक रहा है?

पानी बिल माफी का एलान: बता दें, अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा के दौरान लोगों से कहा था, "दिल्ली में किसी को भी पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद सभी के पानी बिल माफ कर दिए जाएंगे, आगे से कोई बिल नहीं आएगा."

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 6, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.